श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पर भक्ति में डूबे श्रद्धालु

बड़ी धूमधाम के साथ श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मनाई गई। इस मौके पर मंदिरों को आकर्षक ढंग से सजाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 01 Sep 2021 12:02 AM (IST) Updated:Wed, 01 Sep 2021 12:02 AM (IST)
श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पर भक्ति में डूबे श्रद्धालु
श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पर भक्ति में डूबे श्रद्धालु

जासं, सितारगंज/ शक्तिफार्म : नगर में बड़ी धूमधाम के साथ श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मनाई गई। मंदिरों में सजावट कर पूजा अर्चना की गई। विद्यालयों में विभिन्न कार्यक्रमों में बच्चों ने श्रीकृष्ण के मनमोहक रूप का जलवा बिखेरा।

सनातन धर्म मंदिर में कान्हा के दर्शन को लेकर देर रात तक भक्तों की भीड़ जुटी रही। नगर के जयपुरिया स्कूल, सरस्वती शिशु मंदिर, विद्या मंदिर इंटर कालेज तथा एसआरएम स्कूल में बच्चों ने श्रीकृष्ण, राधा व सुदामा का रूप धारण कर मनमोहक प्रस्तुतिया दीं। विधायक सौरभ बहुगुणा ने नन्हे कलाकारों की प्रशंसा करते हुए कृष्ण व सुदामा की मित्रता से समाज को सीख लेने का आह्वान। इस मौके पर मंदिर कमेटी के अध्यक्ष रोशनलाल अग्रवाल, पूर्व दर्जामंत्री कमल जिदल, पूर्व व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय गोयल, नरेश कंसल, सुरेश अग्रवाल, सुरेश जैन, महेश मितल आदि मौजूद रहे। इधर शक्तिफार्म क्षेत्र में भी कृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम से मनाई गई। यहां भगवान श्रीकृष्ण की सुंदर झांकियां सजाई गईं। मंदिरों में देर रात तक भजन कीर्तन हुए। टैगोर नगर में हिदू युवा वाहिनी की ओर से जन्माष्टमी के अवसर पर आकर्षक झांकियां सजाने के साथ ही भक्तिमय गीतों पर नृत्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका क्षेत्र की जनता ने देर रात तक आनंद लिया। टैगोर नगर के राधा गोविद मंदिर, बैकुंठपुर राधाकृष्ण मंदिर, समेत अरविद नगर, देवनगर, गोविद नगर, गुरुग्राम, निर्मल नगर, सुरेंद्रनगर, रुद्रपुर आदि गांवों में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया।

संवाद सहयोगी, बाजपुर : यहां जन्माष्टमी पर्व धूमधाम से मनाया गया। श्रीराम सेवा समिति व माखन मिश्री मित्र मंडली के तत्वावधान में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर अलग-अलग जगहों पर आयोजित भजन संध्या में स्थानीय भजन गायक कलाकारों ने सुरीली आवाज से श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।

कृषि उत्पादन मंडी समिति परिसर में स्थापित मां दुर्गा, श्री हनुमान, साईंधाम मंदिर व बांकेनगर स्थित बालाजी घाटा मंदिर में आयोजित संध्या कार्यक्रम में शिकरत करते हुए भजन गायकों ने सुंदर भजनों की प्रस्तुति दी। श्रीराम सेवा समिति के भजन गायक गोपाल कृष्ण वर्मा उर्फ पाली, रमेश गोयल, जेपी गुप्ता, संजय शर्मा, सोनू मेहंदीरत्ता, गौरव हांडा व माखन मिश्री मंडली से जुड़े अचल कोरंगा, कपिल आहूजा, राजेश सक्सेना, कपिल भटनाकर, मनीष सिघल आदि ने अपनी सुरीली आवाज में भजनों के माध्यम से श्रीकृष्ण भगवान का गुणगान कर मौजूद श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। देर रात तक चली भजन संध्या कार्यक्रमों में लोग डटे रहे और प्रभु की भक्ति में सराबोर हो गए।

chat bot
आपका साथी