समूचे राज्य से समाप्त हो विकास प्राधिकरण

ाजपाइयों ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को ज्ञापन भेजकर समूचे राज्य से विकास प्राधिकरण समाप्त करने की मांग की है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Jan 2021 05:19 PM (IST) Updated:Thu, 28 Jan 2021 05:19 PM (IST)
समूचे राज्य से समाप्त हो विकास प्राधिकरण
समूचे राज्य से समाप्त हो विकास प्राधिकरण

संवाद सहयोगी, खटीमा : भाजपाइयों ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को ज्ञापन भेजकर समूचे राज्य से विकास प्राधिकरण समाप्त करने की मांग की है, जिससे आमजन को होने वाली दिक्कतों से निजात मिल सके। उन्होंने पर्वतीय क्षेत्रों से प्राधिकरण खत्म करने पर खुशी भी जताई है।

वरिष्ठ भाजपा नेता नंदन सिंह खड़ायत के नेतृत्व में कार्यकर्ता गुरुवार को तहसील पहुंचे। जहां उन्होंने सीएम रावत को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी निर्मला बिष्ट को सौंपा। इसमें उन्होंने पहाड़ी क्षेत्रों से प्राधिकरण समाप्त करने के महत्वपूर्ण फैसला लेने पर सीएम रावत का आभार जताया। साथ ही कहा कि जिस तरह से पर्वतीय क्षेत्रों में विकास प्राधिकरण के नियमों को हटाया गया है। ठीक उसी तरह मैदानी समेत सभी क्षेत्रों में प्राधिकरण को समाप्त कर दिया जाए, जिससे लोगों को दिक्कतों का सामना ना करना पड़े। ऐसा करने से आमजन को काफी सहूलियत मिलेगी। यह फैसला आम जनता के हितों में होगा। क्योंकि प्राधिकरण के चलते लोगों को भवन, दुकान एवं अपने भवनों का पुनर्निर्माण करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पहाड़ से विकास प्राधिकरण समाप्त करने से लोगों को काफी राहत मिलेगी। लोग अब बेफिक्र होकर अपना निर्माण कर सकेंगे। प्राधिकरण के विरोध में पहाड़ पर लोग इसे हटाने की मांग को लेकर लंबे समय से धरना दे रहे थे। मुख्यमंत्री ने इसे हटाने का जो फैसला लिया है वह सराहनीय है। भाजपा सबके हित में काम कर रही है। इस मौके पर रमेश जोशी, सतीश भट्ट, गंभीर सिंह धामी, सुमित बहादुर पाल, सुरेश जीना, अमित चंद, अनिल चंद, सूरज जोशी, प्रमोद गड़कोटी, परवाज, पारस आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी