बिजली चोरी को लेकर विभाग ने मारा छापा, छह लोगों पर मुकदमा दर्ज

बिजली चोरी की शिकायत के बाद ऊर्जा निगम ने भूतबंगला में छापामार कर कार्रवाई की है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Oct 2020 02:30 PM (IST) Updated:Sat, 24 Oct 2020 02:30 PM (IST)
बिजली चोरी को लेकर विभाग ने मारा छापा, छह लोगों पर मुकदमा दर्ज
बिजली चोरी को लेकर विभाग ने मारा छापा, छह लोगों पर मुकदमा दर्ज

जागरण संवाददाता, रुद्रपुर : बिजली चोरी की शिकायत के बाद ऊर्जा निगम ने भूतबंगला में छापामार कार्रवाई की। इस दौरान एलटी लाइन में कटिया डालकर बिजली चोरी कर रहे छह लोगों को टीम ने पकड़ा। बाद में सभी के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया।

शहर और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली चोरी की शिकायत ऊर्जा निगम को लगातार मिल रही है। शिकायत पर शुक्रवार दोपहर ऊर्जा निगम ने अवर अभियंता राजेश कुमार सैनी के नेतृत्व में भूतबंगला क्षेत्र में छापामार कार्रवाई की। अचानक हुई इस कार्रवाई से लोगों में हड़कंप मचा रहा। इस दौरान टीम ने भूतबंगला निवासी फईम अली, याकूब, ओले खान, मो.जुबैर, इकबाल हुसैन, सोनू के घर में एलटी लाइन में कटिया डाली हुई मिली। टीम ने जाच की तो पता चला कि कटिया डालकर बिजली की चोरी की जा रही है। इस पर टीम ने कटिया और तार जब्त कर लिया। साथ ही सभी के खिलाफ कार्रवाई को पुलिस को तहरीर सौंपी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने सभी आरोपितों के खिलाफ बिजली अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया है। कोतवाल कैलाश चंद्र भटट ने बताया कि छह लोगों पर केस दर्ज किया गया है, जाच एसआइ जीआर गोला को दी गई है।

chat bot
आपका साथी