सड़क पर भरे पानी के बीच ग्रामीणों का प्रदर्शन

संवाद सहयोगी, खटीमा : खस्ताहाल झनकट-बिरिया मझोला संपर्क मार्ग की मरम्मत न होने से ग्रामी

By JagranEdited By: Publish:Mon, 27 Aug 2018 07:36 PM (IST) Updated:Mon, 27 Aug 2018 07:36 PM (IST)
सड़क पर भरे पानी के बीच ग्रामीणों का प्रदर्शन
सड़क पर भरे पानी के बीच ग्रामीणों का प्रदर्शन

संवाद सहयोगी, खटीमा : खस्ताहाल झनकट-बिरिया मझोला संपर्क मार्ग की मरम्मत न होने से ग्रामीण भड़क उठे। उन्होंने जनप्रतिनिधियों व जिम्मेदार विभाग के उपेक्षापूर्ण रवैये के विरोध में सड़क पर पानी के बीच प्रदर्शन किया। बाद में उन्होंने एसडीएम को ज्ञापन भी सौंपा।

गौझरिया पटिया गांव के ग्रामीण सोमवार को तहसील पहुंचे। जहां उन्होंने एसडीएम विजयनाथ शुक्ल को ज्ञापन सौंपा। उनका कहना था कि झनकट से बिरिया जाने वाले संपर्क मार्ग के बीच गौझर पटिया में सड़क के करीब 200 मीटर हिस्से में गहरे गढ्डे हो गए है। जिसके चलते स्कूली बच्चों व ग्रामीणों का वहां से निकलना मुश्किल हो गया है। अक्सर राहगीर गढ्डों की वजह से गिरकर घायल हो रहे है। ऐसे में कभी भी कोई अनहोनी हो सकती है। ग्रामीणों ने मार्ग की समय रहते मरम्मत कराने की मांग की। इससे पूर्व ग्रामीणों ने सड़क पर बने गढ्डों में भरे पानी के बीच खड़े होकर प्रदर्शन किया। उन्होंने जनप्रतिनिधियों व जिम्मेदार विभाग के खिलाफ नारेबाजी भी की। इस मौके पर पूर्व छात्र संघ महासचिव सचिन राना, रवीश भट्ट, सुरेश सिंह, सुभाष सिंह, निर्मल सिंह, वीर सिंह, त्रिलोचन भट्ट आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी