संविधान की प्रतियां जलाने पर अनुसूचित जाति के लोगों का प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, काशीपुर : दिल्ली के जंतर-मंतर पर भारतीय संविधान की प्रतियां जलाए जाने पर

By JagranEdited By: Publish:Mon, 13 Aug 2018 06:02 PM (IST) Updated:Mon, 13 Aug 2018 06:02 PM (IST)
संविधान की प्रतियां जलाने पर अनुसूचित जाति के लोगों का प्रदर्शन
संविधान की प्रतियां जलाने पर अनुसूचित जाति के लोगों का प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, काशीपुर : दिल्ली के जंतर-मंतर पर भारतीय संविधान की प्रतियां जलाए जाने पर एससी-एसटी समाज के लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने एसडीएम को प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपकर आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने आंदोलन की चेतावनी दी है।

अनुसूचित जाति व जनजाति संगठनों का अखिल भारतीय परिसंघ के बैनर तले समाज के लोगों ने सोमवार को एसडीएम दफ्तर पर प्रदर्शन कर आक्रोश जताया। कहा कि देश में नागरिक व्यवस्था व लोकतांत्रिक प्रणाली कायम करने के लिए डॉ. भीमराव अंबेडकर ने भारतीय संविधान लिखा। दलित विरोधी मानसिकता वाले कुछ लोगों ने नौ अगस्त को जंतर-मंतर पर संविधान की प्रतियां जला दीं और डॉ. अंबेडकर के खिलाफ नारेबाजी कर अभद्र टिप्पणी की। इससे समाज की भावनाओं को ठेस पहुंची है। प्रदर्शन करने वालों में अमनदीप ¨सह, हरिओम ¨संह, मनीष कुमार, प्रदीप ¨सह, सत¨वदर ¨सह, दर्शन ¨सह,संजीव, अजय कुमार आदि शामिल थे।

chat bot
आपका साथी