सड़क निर्माण की मांग को लेकर ग्रामीणों का धरना प्रदर्शन

लंबे समय से जर्जर हालत हो चुके मढैया खाईखेड़ा महुआखेड़ा मार्ग को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। उन्होंने काग्रेस नेता जगतार सिंह बाजवा के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन किया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 08 Nov 2020 11:40 PM (IST) Updated:Sun, 08 Nov 2020 11:40 PM (IST)
सड़क निर्माण की मांग को लेकर ग्रामीणों का धरना प्रदर्शन
सड़क निर्माण की मांग को लेकर ग्रामीणों का धरना प्रदर्शन

संवाद सहयोगी, बाजपुर : लंबे समय से जर्जर हालत हो चुके मढैया खाईखेड़ा, महुआखेड़ा मार्ग को लेकर ग्रामीणों में भारी रोष व्याप्त है। सड़क से उड़ रही धूल व गड्ढों से परेशान लोगों ने रविवार को कांग्रेसी नेता जगतार सिंह बाजवा के नेतृत्व में खाईखेड़ा में धरना-प्रदर्शन कर जर्जरहाल सड़क की मरम्मत कराने की मांग की।

इस दौरान कांग्रेस नेता बाजवा ने कहा कि पिछले 9 साल से इस महत्वपूर्ण मार्ग की अनदेखी सब कुछ बयां कर रहा है। कहा कि भाजपा की सोच विकास विरोधी है और भ्रष्टाचार चरम पर है। आम जनमानस की समस्याओं से सरकार को कोई लेना-देना नहीं है। आने वाले समय में क्षेत्र की जनता इन मौका परस्त लोगों को सबक सिखाएगी। कहा कि जब तक सड़क का निर्माण शुरू नहीं हो जाता संघर्ष जारी रहेगा। इस मौके पर परमजीत सिंह, विजय पाल, जसवीर सिंह, हरपाल सिंह, अकरम सैफी, रिजवान, आकाश सिंह, अजमेर सिंह, कुलदीप सिंह, संदीप सिंह, जसविदर सिंह, विकास सिंह, निशु राणा, प्रदीप सिंह, सहाबुद्दीन, अदिल, हामिद, दानिश सैफी, महेंद्र सिंह, रहीश अहमद आदि मौजूद थे।

उधर केंद्रीय विशेष सहायता योजना के अंतर्गत जसपुर विधानसभा क्षेत्र में 6 करोड़ 74 लाख की लागत से लगभग 30 किमी मोटर मार्ग का पुनर्निर्माण होगा। केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने इसके लिए बजट की स्वीकृति दे दी है। पूर्व विधायक डा. शैलेंद्र मोहन सिघल ने अपने निवास पर पत्रकार वार्ता में बताया कि जसपुर-पतरामपुर मोटर मार्ग लगभग 6.80 किमी, जिसकी लागत 1.87 करोड़ रुपये, जसपुर-ठाकुरद्वारा मोटर मार्ग लगभग 5 किमी जिसकी लागत 1.07 करोड़ रुपये, हरियावाला चौराहे से कुंडा होते हुए गढ़ीनेगी हेमपुर मार्ग लगभग 17.6 किमी जिसकी लागत 3.80 करोड़ रुपये होगी। सड़कों के निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है। सड़कों का निर्माण लोक निर्माण विभाग द्वारा किया जाएगा। उन्होंने क्षेत्रवासियों की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत का आभार व्यक्त किसा। इस अवसर पर सुरेंद्र चौहान, सुधीर विश्नोई, गुरपेज सिंह, विनीत चौहान, तरुण गहलोत, विनोद प्रजापति, डा. सुदेश चौहान, सरवन सिंह, चौधरी बृजवीर सिंह, देवेन्द्र चौहान, शिवकिशोर रुहेला, मनोज यादव, दीपक अरोरा, दीपक गोस्वामी आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी