सीएम से मिला जिला बार एसोसिएशन का शिष्टमंडल

रुद्रपुर में जिला बार एसोसिएशन का एक शिष्टमंडल मुख्यमंत्री से मिला।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Apr 2021 05:44 PM (IST) Updated:Sat, 17 Apr 2021 05:44 PM (IST)
सीएम से मिला जिला बार एसोसिएशन का शिष्टमंडल
सीएम से मिला जिला बार एसोसिएशन का शिष्टमंडल

जागरण संवाददाता, रुद्रपुर : जिला बार एसोसिएशन का एक शिष्टमंडल मुख्यमंत्री से मिला। इस दौरान उन्होंने चेंबर्स निर्माण आदि की मांग की। कहा कि पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने जिला न्यायालय परिसर में आयोजित एक समारोह में जूनियर्स अधिवक्ताओं के लिए चेंबर्स निर्माण के लिए एक करोड़ देने की घोषणा की थी। मगर अभी तक यह बजट नहीं मिला है।

जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष दिवाकर पांडे की अगुवाई में एक शिष्टमंडल शुक्रवार को देहरादून में सीएम तीरथ सिंह रावत से मिला। उन्होंने मुख्यमंत्री को बताया कि धनराशि के अभाव में चेंबर्स का निर्माण ठप पड़ा है। उन्होंने अधिवक्ताओं के लिए चिकित्सकीय सुविधा, अधिवक्ता पेंशन तथा अधिवक्ताओं का सामूहिक बीमा योजना लागू करने की मांग की। बताया कि जिला न्यायालय के सामने गुजरने वाले हाईवे पर होने वाली दुर्घटनाओं पर रोक लगाने के लिए जिला जजी परिसर के समीप नैनीताल हाईवे पर फुट ओवर ब्रिज निर्माण की मांग की। साथ ही गरीब मजदूर वादकारियों और अधिवक्ताओं को परेशानी न हो। इसके लिए काशीपुर स्थित श्रम न्यायालय को सप्ताह में तीन दिन के लिए जिला मुख्यालय स्थित न्यायालय कैंप न्यायालय के रूप में स्थापित किए जाने की मांग भी उठाई। कहा कि काशीपुर स्थित श्रम न्यायालय जिला मुख्यालय से 60 किलोमीटर दूर है। जबकि रुद्रपुर में काफी संख्या में औद्योगिक इकाइयां संचालित हैं। जहां से श्रमिकों और अधिवक्ताओं को वादों की सुनवाई के लिए काशीपुर जाना पड़ता है। इससे आने जाने में किराये में काफी खर्च हो जाते हैं। उन्होंने जनहित में तीन दिन के लिए रुद्रपुर में श्रम न्यायालय को स्थापित करने की मांग की। शिष्टमंडल में शामिल जिला बार एसोसिएशन के सचिव शिव कुंवर सिंह उपाध्यक्ष सुधीर सिंह, कोषाध्यक्ष कमल चिलाना, सर्वेश कुमार सिंह के साथ विधायक राजकुमार ठुकराल भी थे।

chat bot
आपका साथी