विविध खेलों में बेटियां रही अव्वल

स्पो‌र्ट्स स्टेडियम में शुक्रवार को ब्लॉक स्तरीय उत्तराखंड खेल महाकुंभ में बेटियों ने विविध प्रतियोगिता में अव्वल आकर अपनी प्रतिभा दिखाई।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 07 Dec 2019 12:04 AM (IST) Updated:Sat, 07 Dec 2019 06:16 AM (IST)
विविध खेलों में बेटियां रही अव्वल
विविध खेलों में बेटियां रही अव्वल

संवाद सहयोगी, रुद्रपुर : स्पो‌र्ट्स स्टेडियम में शुक्रवार को ब्लॉक स्तरीय उत्तराखंड खेल महाकुंभ के दौरान विविध खेलों में अव्वल आकर बेटियों ने अपनी प्रतिभा दिखाई।

चार सौ मीटर दौड़ के अंडर 17 बालिका वर्ग में निवेदिता कांडपाल प्रथम, दीक्षा बिष्ट द्वितीय व संगीता उरांव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 1500 मीटर दौड़ में ज्योति प्रथम, तारा पाटनी द्वितीय व कंचन बोरा तृतीय रहीं। गोला फेक में नेहा प्रथम, पवित्रा द्वितीय व योगिता बिष्ट तृतीय रहीं। तीन हजार मी. दौड़ में ज्योति ने प्रथम स्थान हासिल किया। जबकि कविता परिहार द्वितीय व विशाखा तृतीय रहीं। सौ मीटर दौड़ में अंजली बिष्ट प्रथम, वंशिका भंडारी द्वितीय व अनीता पासवान ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। चक्का फेंक में शिवानी कोरंगा प्रथम, कौशल्या गुप्ता द्वितीय व मंजू यादव तृतीय, ऊंची कूद में कुमारी अंजली प्रथम, ज्योति पाठक द्वितीय व रानी साहनी तृतीय, लंबी कूद में तनुजा मेहता प्रथम, कोमल द्वितीय व शोभा पटेल तृतीय रहीं। खो-खो में जेसिज पब्लिक स्कूल प्रथम, जवाहर नवोदय विद्यालय द्वितीय व सैंटमेरी सीनियर सैकेंडरी स्कूल तृतीय रहा। बैडमिटन एकल में यशस्वी शर्मा प्रथम, सुहानी सिंह द्वितीय और सलोनी कांडपाल तृतीय, जबकि भाला फेंक में प्रथम शिवानी कोरंगा प्रथम, नेहा द्वितीय व संगीता उराव तृतीय रहीं। वहीं बैडमिटन युगल में नूपुर मल्होत्रा व सुपर्णा दत्त प्रथम, स्नेहा अनेजा व कंचन द्वितीय और निकिता गौतम व साधना सरकार तृतीय रहीं। वॉलीबाल में आरएएन रुद्रपुर प्रथम, ऑक्सफोर्ड द्वितीय व एचपीएस किच्छा तृतीय रहा। कबड्डी में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज फाजलपुर महरौला प्रथम, पीएमएस रुद्रपुर द्वितीय व इंटर कॉलेज शांतिपुरी तृतीय रहे। रिले दौड़ में गुरुनानक बालिक गल्स इंटर कालेज प्रथम, पीएमएस द्वितीय व जेपीएस तृतीय व आठ सौ मी. दौड़ में तारा पाटनी प्रथम, निकिता द्वितीय व प्रिया नेगी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इससे पूर्व प्रभारी खंड शिक्षा अधिकारी व एएन झा इंटक कॉलेज के प्रधानाचार्य केके शर्मा ने आयोजन का शुभारंभ करते हुए सभी खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त किया। इस दौरान कमल सक्सेना, कैलाश राजपूत, भरत सिंह, नंदराम गंगवार, गायत्री खर्कवाल, शालिनी शर्मा, रमेश प्रताप सिंह, लक्ष्मण सिंह टाकुली, चिदंबर जोशी, महेंद्र पाल गंगवार, धीरज पांडेय, गोविद कोरंगा, विरेंद्र सिंह बिष्ट, अन्नू चौधरी व चंपा महिमाली आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी