बाजपुर में दादा मियां का 39वां उर्स मुबारक नौ नवंबर से

बाजपुर के बेरिया रोड स्थित हजरत हाफिज अब्दुलससमद शाह साहब का 39वां उर्स नौ नवंबर से होगा।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 06 Nov 2021 09:04 PM (IST) Updated:Sat, 06 Nov 2021 09:04 PM (IST)
बाजपुर में दादा मियां का 39वां उर्स मुबारक नौ नवंबर से
बाजपुर में दादा मियां का 39वां उर्स मुबारक नौ नवंबर से

संवाद सहयोगी, बाजपुर : बेरिया रोड स्थित हजरत हाफिज अब्दुलससमद शाह साहब (दादा मियां रहमतुल्लाह अलैह) का तीन दिवसीय 39वां उर्स मुबारक नौ नवंबर से शुरू होने जा रहा है। दरगाह के गद्दीनशीन हाजी रईस अहमद मियां ने बताया कि उर्स की शुरुआत सुबह फज्र कुरान ख्वानी से होगी। सुबह 10 बजे महफिले मिलाद शरीफ तथा रात आठ बजे हल्का जिक्र होगा। उर्स के दूसरे दिन 10 नवंबर की सुबह आठ बजे हजरत फरजंद अली मियां की दरगाह पर कुरान ख्वानी चादरपोशी पीपल वालों की हरियाणा फार्म सुबह नौ बजे हजरत फरजंद अली मियां अलैह की चादर पोशी व गुल पोशी सुबह 10 बजे होगी। रात आठ बजे महफिल ए कव्वाली में मासूम कव्वाल अगवानपुर मुरादाबाद पेशगी करेंगे। उर्स के तीसरे दिन 11 नवंबर को कुरान शरीफ की तिलावत, दोपहर एक बजे चादर पोशी व गुलपोशी, महफिल ए कव्वाली कव्वाल नकी मासूमी कव्वाल अगवानपुर मुरादाबाद पेश करेंगे। रात आठ बजे महफिले कव्वाली प्रोग्राम में इरफान साबरी कव्वाल इस्लामनगर शिरकत करेंगे। उर्स का समापन 12 नवंबर की सुबह चार बजे कुल शरीफ के साथ किया जाएगा। उर्स के दौरान 24 घंटे लंगर चलेगा तथा परिसर में मेला भी लगेगा। इस दौरान दुकानदारों से कोई भी किराया नहीं लिया जाएगा। रईस मियां ने सभी दुकानदार भाइयों से उर्स में अपनी दुकानें लेकर आने की अपील की है। साथ ही तमाम अकीदतमंदों से उर्स मुबारक में ज्यादा से ज्यादा तादाद में शिरकत करने की भी अपील की है।

---

दस लाख से बनेगा आला हजरत का प्रवेश द्वार

जासं, सितारगंज : बघौरी गांव में आला हजरत के नाम से दस लाख की लागत से प्रवेश द्वार बनाया जाएगा। श्रम एवं रोजगार मंत्रालय सलाहकार समिति सदस्य भारत सरकार सुरेश गंगवार ने इसके अलावा कब्रिस्तान की बाउंड्री निर्माण के लिए पांच लाख रुपये देने की घोषणा की है।

शनिवार को उन्होंने प्रवेश द्वार की नींव का शुभारंभ किया। उन्होंने गांव में बने कब्रिस्तान की चहारदीवारी के लिए अतिरिक्त पांच लाख रुपये स्वीकृत किए हैं। इस मौके पर इस्तेखार हुसैन, इश्ति्याक अंसारी, निजाम खान, हाफिज मोहम्मद अहमद, अमीरुल हसन, आसिफ मियां, हरदीप सिंह, लाल खां, नसीम अहमद, तौफीक अहमद आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी