फैक्ट्री के गंदा पानी से फसल हो रही बर्बाद

रुद्रपुर में फैक्ट्री का गंदा और प्रदूषित विषैला पानी खेत में जाने से धान की फसल पूरी तरह से बर्बाद हो रही है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Oct 2020 12:09 AM (IST) Updated:Fri, 23 Oct 2020 12:09 AM (IST)
फैक्ट्री के गंदा पानी से फसल हो रही बर्बाद
फैक्ट्री के गंदा पानी से फसल हो रही बर्बाद

जागरण संवाददाता, रुद्रपुर : फैक्ट्री का गंदा और प्रदूषित विषैला पानी खेत में जाने से धान की फसल पूरी तरह से बर्बाद हो रही है। एक नहीं, बल्कि पिछले 10 साल से किसान कई बार प्रबंधक से शिकायत की, पर कोई सुनवाई नहीं हो सकी। उन्होंने पुलिस से शिकायत की न्याय की गुहार लगाई है। प्रबंधन पर शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है।

जाफरपुर निवासी रामस्वरूप पुत्र कश्मीरी लाल ने दिनेशपुर थाने में शिकतायती पत्र देकर कहा है कि उसकी भूमि कृषि योग्य जाफरपुर में है। जिसमें वह खेती करते हैं। खेत के बगल में एक गत्ता फैक्ट्री है। आरोप है कि फैक्ट्री से केमिकल युक्त प्रदूषित पानी खेत में आता है। जिससे फसल हर साल पूरी तरह से खराब और विषैली हो जाती है। कई बार इस संबंध में फैक्ट्री के अधिकारियों से शिकायत कर समाधान करने की मांग की। वहीं, इस मामले में प्लांट हेड का कहना था कि फैक्ट्री में गंदा पानी के निस्तारण की कंपनी परिसर में व्यवस्था की गई है। पानी बाहर नहीं जाता है।

chat bot
आपका साथी