काशीपुर के एलडी भट्ट अस्पताल में कोविड वार्ड शुरू

काशीपुर के एलडी भट्ट राजकीय चिकित्सालय में कोविड बोर्ड शुक्रवार से शुरू हो गया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 07 May 2021 06:50 PM (IST) Updated:Sat, 08 May 2021 12:22 AM (IST)
काशीपुर के एलडी भट्ट अस्पताल में कोविड वार्ड शुरू
काशीपुर के एलडी भट्ट अस्पताल में कोविड वार्ड शुरू

जाटी, काशीपुर: नगर के एलडी भट्ट राजकीय चिकित्सालय में कोविड बोर्ड शुक्रवार से शुरू हो गया। पहले दिन यहां 10 मरीजों को भर्ती किया गया। सीएमएस डॉ. पीके सिन्हा ने बताया कि फिलहाल वेंटिलेटर पर कोई मरीज नहीं है। अभी वार्ड के 10 बेड खाली हैं। कोविड मरीजों की देखभाल के लिए डॉक्टर, नर्स, वार्ड बॉय, सहित पूरा स्टाफ तैनात है। एलडी भट्ट में कोविड वार्ड शुरू होने से गरीब तबके के लोगों को काफी राहत मिलेगी। बता दें कि बीते दिनों वार्ड को शुरू करने के लिए आप नेता दीपक बाली ने मेडिकल स्टाफ उपलब्ध करवाया था। उससे पहले वार्ड होने के बाद भी स्टाफ की कमी के चलते शुरू नहीं हो पा रहा है। उपचार में लगे र्किमयों का हौसला बढ़ाया

जसपुर: विधायक ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मैं बने मे बने कोविड सस्पेक्टेड सेंटर पहुंच कर मरीजों और उनके उपचार में लगे स्वास्थ्य कर्मियों का हौसला बढ़ाया । कोरोना उपचार मे उपकरणों की कमी की जानकारी ली। सीएमएस ने विधायक से कोविड सस्पेक्टेड सेंटर में विधायक निधि से दस बेड, 20 ऑक्सीजन सिलेंडर, सौ ऑक्सीमीटर दिलाए जाने के लिए कहा विधायक ने सीडीओ को सामान उपलब्ध कराया जाने के लिए पत्र भेजा है। विधायक आदेश चौहान ने बताया कि उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सीएमएस डॉ एच के शर्मा से अस्पताल में उपलब्ध सामान की जानकारी मांगी थी। उन्होंने विधायक निधि से दस बेड, बीस ऑक्सीजन सिलेंडर, सौ ऑक्सीमीटर की मांग की थी। ताकि कोविड सस्पेक्टेड सेंटर में रोगियों के उपचार की क्षमता बढ़ाई जा सके। उन्होंने सीडीओ को विधायक निधि से सामान उपलब्ध कराए जाने के लिए पत्र भेज दिया है।

chat bot
आपका साथी