कोर्ट के आदेश पर तीन के खिलाफ मारपीट का केस दर्ज

जागरण संवाददाता, काशीपुर : हारे हुए निर्दल पार्षद प्रत्याशी सहित परिजनों के साथ पड़ोसियों न

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jan 2019 04:54 PM (IST) Updated:Fri, 18 Jan 2019 04:54 PM (IST)
कोर्ट के आदेश पर तीन के खिलाफ मारपीट का केस दर्ज
कोर्ट के आदेश पर तीन के खिलाफ मारपीट का केस दर्ज

जागरण संवाददाता, काशीपुर : हारे हुए निर्दल पार्षद प्रत्याशी सहित परिजनों के साथ पड़ोसियों ने जबरन घर में घुसकर मारपीट की थी। इस दौरान आरोपितों ने पार्षद प्रत्याशी को जान से मारने की नीयत से चाकू भी घोंपा था। इस संबंध में पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की थी, लेकिन कार्रवाई न होते देख पीड़ित ने न्यायालय की शरण ली। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मारपीट व जान से मारने की धमकी देने के आरोप में केस दर्ज किया है।

वार्ड नंबर 30 मोहल्ला पक्काकोट, कटोराताल से राहुल रमनदीप कांबोज ने निर्दल प्रत्याशी के रूप में पार्षद पद का चुनाव लड़ा था। लेकिन उसे हार का सामना करना पड़ा। 21 नवंबर को पड़ोसी उमेश चंद्र कांबोज पुत्र करन ¨सह, करन ¨सह पुत्र जयगोपाल ¨सह और प्रच्जवल कांबोज पुत्र उमेश कांबोज ने हारने पर छींटाकशी की। इस बात का विरोध किया तो आरोपितों ने जबरन घर में घुसकर राहुल रमनदीप, पिता नंदकिशोर और भाई पीयूष कांबोज उर्फ पंकज के साथ गाली-गलौज की। विरोध जताने पर आरोपितों ने मारपीट भी की। आरोप है कि इस दौरान आरोपितों ने जानलेवा हमले के उद्देश्य से राहुल के पेट में चाकू घोंप दिया था। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पीड़िति नंदकिशोर पुत्र राम कांबोज ने इस संबंध में कटोराताल पुलिस चौकी में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की थी। कार्रवाई ने होने पर पीड़ित ने न्यायालय की शरण ली। कोर्ट के आदेश पर शुक्रवार को कोतवाली पुलिस ने उमेश, करन और प्रच्ज्वल के खिलाफ मारपीट, गाली-गलौज व जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा दर्ज किया है। जबकि आदेश की कॉपी में चाकू मारना और मेडिकल प्रपत्रों में इसकी पुष्टि होना लिखा है।

chat bot
आपका साथी