सीधे दिल्ली से पंतनगर पहुंचेगी कोरोना वैक्सीन

कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए रुद्रपुर में वैक्सीनेशन में आए दिन डोज की कमी परेशानी बनी है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Jul 2021 06:41 PM (IST) Updated:Wed, 21 Jul 2021 06:41 PM (IST)
सीधे दिल्ली से पंतनगर पहुंचेगी कोरोना वैक्सीन
सीधे दिल्ली से पंतनगर पहुंचेगी कोरोना वैक्सीन

जागरण संवाददाता, रुद्रपुर : कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए वैक्सीनेशन में आए दिन डोज की कमी से स्वास्थ्य विभाग परेशान है। 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के लिए दो सप्ताह से वैक्सीन की पहली डोज नहीं मिली है। इस अव्यवस्था से छुटकारा दिलाने के लिए जल्द सीधे दिल्ली से पंतनगर हवाई मार्ग के जरिये डोज पहुंचाने की व्यवस्था की जाएगी। रणनीति के तहत अगले सप्ताह तक डोज सीधे रुद्रपुर सीएमएसडी स्टोर पहुंच जाएगी।

वैक्सीन की पहली डोज की कमी को लेकर जिले में वैक्सीनेशन प्रभावित हो रहा है। स्वास्थ्य विभाग को अब तक मांग के अनुसार डोज उपलब्ध नहीं हो सकी है। एसीएमओ डा. हरेंद्र मलिक ने बताया कि देहरादून से पहली डोज के लिए 50 हजार वैक्सीन मांगी गई है। उम्मीद है कि कम से कम 10 हजार डोज गुरुवार या शुक्रवार तक मिल जाएगी। उन्होंने कहा कि तीसरी लहर की रोकथाम के लिए वैक्सीनेशन बीच में ब्रेक करना खतरनाक साबित हो सकता है। वहीं, युवाओं की संख्या अधिक होने के कारण आए दिन डोज कम पड़ रहे हैं। दूसरी डोज लगातार लग जाने के कारण अब पहली डोज के लिए नए लोगों का सेंटर्स पर आना शुरू हो गया है, लेकिन कमी के कारण वे लौटने को मजबूर हैं। एसीएमओ ने उम्मीद जताई कि यह लेटलतीफी ज्यादा दिन नहीं चलने वाली। केंद्र सरकार की तरफ से यह व्यवस्था बनाई जा रही है कि जिले में सीधे कंपनी से वैक्सीन की डोज वाया फ्लाइट पंतनगर पहुंचे। वहां से सड़क मार्ग के जरिये सीएमएसडी स्टोर तक वैक्सीन पहुंच जाएगी। इससे समय की बचत के साथ-साथ आने वाली परेशानियों से निजात मिलेगी।

chat bot
आपका साथी