बॉर्डर पर 12 बजे खत्म हो गई कोरोना जांच किट

रुद्रपुर में कोरोना जांच को लेकर रुद्रपुर बॉर्डर पर विभागीय लापरवाही लगातार सामने आ रही है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Apr 2021 06:27 PM (IST) Updated:Wed, 14 Apr 2021 06:27 PM (IST)
बॉर्डर पर 12 बजे खत्म हो गई कोरोना जांच किट
बॉर्डर पर 12 बजे खत्म हो गई कोरोना जांच किट

जागरण संवाददाता, रुद्रपुर : कोरोना जांच को लेकर रुद्रपुर बॉर्डर पर विभागीय लापरवाही लगातार सामने आ रही है। एक अप्रैल से उत्तर प्रदेश बॉर्डर पर जांच के आदेश दिए गए हैं। इसके बाद भी कभी-कभी जांच की जा रही है। बुधवार को तो 12 बजे जांच किट ही खत्म हो गई। अब ऐसे में सवाल यह उठ रहा है कि कोरोना महामारी से ऊधमसिंह नगर जिले के लोगों को कैसे बचाया जाएगा?

उत्तर प्रदेश बार्डर पर शहर में प्रवेश के लिए कोरोना जांच के निर्देश हैं। मंगलवार को भी 101 लोगों की कोरोना जांच की गई थी। वहीं सोमवार को कोरोना जांच के लिए टीम ही नदारद थी। बुधवार को सुबह बाहर से आ रहे लोगों की जांच के लिए सीएमओ कार्यालय में तैनात डा. धर्मेंद्र, टेक्नीशियन गोविद व पीआरडी जवान बीएस सागर की ड्यूटी लगाई गई थी। डा. धर्मेंद्र ने बताया कि जांच के लिए जिला अस्पताल के मैनेजर अजयवीर सिंह की तरफ से 101 किट की उपलब्धता कराई गई जो लगभग 12 बजे खत्म हो गई। दूसरी टीम दोपहर दो बजे तक पहुंचेगी। कोरोना किट खत्म होने के कारण बाहर से आ रहे लोगों की कोरोना जांच के लिए सैंपल नहीं लिए जा सके। करीब दो घंटे तक बाद तक बार्डर पर कोई टीम नहीं पहुंची थी, जिससे बार्डर पर बाहर से आने वाले चार पहिया वाहन बेरोकटोक रुद्रपुर शहर में प्रवेश करते रहे। यहां पुलिस के जवान भी तैनात रहे लेकिन जांच के लिए किट न होने से बाहर से आ रहे लोगों का सैंपल नहीं लिया जा सका। जिला अस्पताल के मैनेजर अजयवीर सिंह ने बताया कि कोरोना जांच किट खत्म होने की जानकारी हमें नहीं दी गई है। किट की कमी जिला अस्पताल में नहीं है।

chat bot
आपका साथी