नेपाल और यूपी की सीमा पर कोरोना जांच शुरू

ओमिक्रोन की दस्तक को देखते हुए प्रदेश से लगी नेपाल और उत्तर प्रदेश की सीमा पर सैंपलिंग शुरू हो गई है। पहले दिन स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दोनों सीमाओं पर राज्य में प्रवेश करने वाले 182 लोगों की कोरोना जांच की है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Dec 2021 07:36 PM (IST) Updated:Thu, 02 Dec 2021 07:36 PM (IST)
नेपाल और यूपी की सीमा पर कोरोना जांच शुरू
नेपाल और यूपी की सीमा पर कोरोना जांच शुरू

संवाद सहयोगी, खटीमा: ओमिक्रोन की दस्तक को देखते हुए प्रदेश से लगी नेपाल और उत्तर प्रदेश की सीमा पर सैंपलिंग शुरू हो गई है। पहले दिन स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दोनों सीमाओं पर राज्य में प्रवेश करने वाले 182 लोगों की कोरोना जांच की है।

कोरोना संक्रमितों का आकड़ा बढ़ने पर स्वास्थ्य विभाग ने गुरुवार को नेपाल सीमा के मेलाघाट एवं उत्तर प्रदेश-उत्तराखंड की सीमा से सटे हल्दी चेक पोस्ट पर जांच शिविर लगाया। जिनमें प्रदेश की सीमा में प्रवेश करने वाले प्रत्येक व्यक्ति की कोरोना जांच की जा रही है। साथ ही लोगों से शारीरिक दूरी एवं मास्क का प्रयोग करने का भी आह्वान किया जा रहा है। नागरिक अस्पताल के कोरोना नोडल अधिकारी डा. वीपी सिंह ने बताया कि नेपाल सीमा पर 32 एवं हल्दी चेक पोस्ट पर 50 लोगों को रैपिड एंटीजन जांच की गई। जिसमें सभी की रिपोर्ट निगेटिव मिली। इसके अलावा हल्दी चेक पोस्ट पर ही 100 लोगों की आरटीपीसीआर जांच के लिए सैंपल लिया गया। साथ ही उनके नाम, पता एवं मोबाइल नंबर दर्ज किए जा रहे हैं। काशीपुर में विभिन्न खेलों का ट्रायल 9 से

जासं,काशीपुर: भारतीय खेल प्राधिकरण ट्रेनिग सेंटर काशीपुर में एथलेटिक्स, बाक्सिग और ताइक्वांडो के आवासीय एवं डे बोर्डिंग ट्रायल 9-10 दिसंबर को सुबह आठ बजे से स्पो‌र्ट्स स्टेडियम में होंगे। इसमें सभी राज्यों के खिलाफ भाग ले सकते हैं। केंद्र प्रभारी ज्योति शाह ने बताया कि एथलेटिक्स और ताइक्वांडो में आवासीय एवं डे बोर्डिंग बालक-बालिका और बाक्सिग में आवासीय के लिए बालक वर्ग में चयन किया जाएगा। ट्रायल में प्रतिभाग करने के लिए समस्त अभिलेखों के साथ कोरोना की जांच रिपोर्ट भी लानी होगी। वहीं, एसटीसी काशीपुर केंद्र प्रभारी ने बताया कि 12 से 18 आयु वर्ग के लिए खेल प्रतियोगिता 9 और 10 दिसंबर को होगी।

chat bot
आपका साथी