यूएस नगर में कोरोना ने तोड़ा रिकार्ड, 587 संक्रमित, तीन की मौत

रुद्रपुर में कोरोना के तेजी से बढ़ते मामलों को देखते हुए लोगों को अब चेत जाना चाहिए कि मास्क और शारीरिक दूरी बेहद जरूरी हो चुकी है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Apr 2021 07:26 PM (IST) Updated:Tue, 20 Apr 2021 07:26 PM (IST)
यूएस नगर में कोरोना ने तोड़ा रिकार्ड, 587 संक्रमित, तीन की मौत
यूएस नगर में कोरोना ने तोड़ा रिकार्ड, 587 संक्रमित, तीन की मौत

जागरण संवाददाता, रुद्रपुर : कोरोना के तेजी से बढ़ते मामलों को देखते हुए लोगों को अब चेत जाना चाहिए कि मास्क और शारीरिक दूरी बेहद जरूरी हो चुकी है। इसकी अनदेखी के चलते जिले में मंगलवार को कोरोना ने पूराने सभी रिकार्ड तोड़ दिया। एक साथ 587 संक्रमित मिलने के साथ ही तीन लोगों की मौत हुई है। संक्रमितों में सबसे अधिक मामले काशीपुर के हैं। सभी को आइसोलेट किया गया है।

एक बार फिर से कोरोना तेजी से लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है। ऊधमसिंह नगर में सोमवार को 2500 सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे, जिसमें 587 की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। इसके साथ ही जिला मुख्यालय के तीन लोगों की मौत भी हुई। इसमें एक व्यक्ति की सोमवार देर रात और दो की मंगलवार की सुबह हुई। संक्रमितों में सबसे अधिक मामले काशीपुर के 266, खटीमा में 90, किच्छा के 86, जसपुर के 81, रुद्रपुर के 56, बाजपुर के 26, सितारगंज के 25 और गदरपुर के 17 लोग पाजिटिव आए हैं। वहीं 2430 लोगों के सैंपल आरटीपीसीआर टेस्ट के लिए भेजे गए हैं। डा. हरेंद्र मलिक ने बताया कि फ्लू क्लीनिक से 324 और बार्डर से 102 सैंपल शामिल हैं। वहीं वैक्सीनेशन में खटीमा के 606, सितारगंज 352, किच्छा 650, रुद्रपुर 582, गदरपुर 442, बाजपुर 413, काशीपुर 282 और जसपुर के 354 लोगों को प्रथम डोज एवं खटीमा के 319, सितारगंज 156, किच्छा 254, रुद्रपुर 388, गदरपुर 199, बाजपुर 75, काशीपुर 137 और जसपुर के 119 लोगों को सेकेंड डोज दी गई। इस प्रकार कुल 3756 लोगों को प्रथम एवं 1741 लोगों को द्वितीय खुराक लगाई गई।

chat bot
आपका साथी