मजदूरों का 2.50 लाख डकार गया ठेकेदार

जागरण संवाददाता, रुद्रपुर : ठेकेदार ने पहले कर्नाटक में 12 मजदूरों से काम कराया। मजदूरी देने का सम

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Jan 2019 04:49 PM (IST) Updated:Sat, 19 Jan 2019 04:49 PM (IST)
मजदूरों का 2.50 लाख डकार गया ठेकेदार
मजदूरों का 2.50 लाख डकार गया ठेकेदार

जागरण संवाददाता, रुद्रपुर :

ठेकेदार ने पहले कर्नाटक में 12 मजदूरों से काम कराया। मजदूरी देने का समय आया तो ठेकेदार गायब हो गया। इससे नाराज मजदूरों ने ठेकेदार के कहने पर कर्नाटक ले जाने वाले ट्रांजिट कैंप निवासी युवक को पकड़ लिया। परेशान युवक ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई और मजदूरों की मजदूरी दिलाने की मांग को लेकर थाने पहुंचा।

ट्रांजिट कैंप, कृष्णा कालोनी निवासी वीरपाल पुत्र पंचम लाल ने बताया कि वह मजदूरों का सप्लायर है। कुछ माह पहले उसने हल्द्वानी आवास विकास निवासी ठेकेदार के लिए दिनेशपुर में काम किया था। इस काम को पूरा करने के बाद उसे रुपये मिल गए। इसके बाद ठेकेदार ने कर्नाटक में सड़क निर्माण के लिए उससे एक दर्जन मजदूर मांगे। ठेकेदार पर विश्वास कर वह 12 मजदूरों के साथ कर्नाटक पहुंच गया। काम के दौरान ठेकेदार उन्हें खाना और अन्य खर्च के लिए रुपये देता रहा। काम समाप्त हुआ तो 1500-1500 रुपये देकर वापस बुला लिया। यहां आकर जब ठेकेदार से 2.50 लाख का हिसाब मांगा तो वह टालमटोल करने लगा। आरोप है कि अब ठेकेदार ने पहचानने से भी इन्कार कर दिया। इससे परेशान साथी श्रमिकों ने वीरपाल को पकड़ लिया और उससे रुपये मांगने लगे। वीरपाल ने पुलिस से आरोपित ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई कर रुपये दिलाए जाने की मांग की है। पुलिस जांच कर रही है।

chat bot
आपका साथी