बाजपुर में मांगों को लेकर जल संस्थान परिसर में गरजे संविदा कर्मी

बाजपुर में ठेकेदारी प्रथा समाप्त करने आदि मांगों को लेकर जल संस्थान संविदा श्रमिकों ने खोला मोर्चा।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Oct 2021 05:05 PM (IST) Updated:Sat, 16 Oct 2021 05:12 PM (IST)
बाजपुर में मांगों को लेकर जल संस्थान परिसर में गरजे संविदा कर्मी
बाजपुर में मांगों को लेकर जल संस्थान परिसर में गरजे संविदा कर्मी

संवाद सहयोगी, बाजपुर : ठेकेदारी प्रथा समाप्त करने आदि मांगों को लेकर जल संस्थान संविदा श्रमिक संगठन से जुड़े कर्मकारों का कार्य बहिष्कार तीसरे दिन भी जारी रहा। धरना प्रदर्शन कर रोष जताया। धरना स्थल पर पहुंचे पालिकाध्यक्ष गुरजीत सिंह गित्ते ने मांगों का लिखित समर्थन दिया।

कर्मकारों ने कहा कि भीमताल में 20 सितंबर से धरना-प्रदर्शन चल रहा है, लेकिन सरकार के कानों तक जूं तक नहीं रेंग रही है। मांगों की अनदेखी करने का आरोप लगाया। संस्था के कुमाऊं मंडल अध्यक्ष हेमराज के आह्वान पर कर्मकारों ने कार्य बहिष्कार प्रारंभ किया है। संस्था अध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि कर्मकारों ने बाजपुर शहर के साथ ही बरहैनी, बन्नाखेड़ा, रेंहटा, जोगीपुरा, हरिपुरा, हरसान, भजुवानगला, जगन्नाथपुर, पिपलिया, केलाखेड़ा आदि शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों की पेयजल व्यवस्था बंद कर दी गई है। ठेकेदारी प्रथा खत्म करने, समान कार्य समान वेतन की व्यवस्था लागू किए जाने, विभागीय संविदा या उपनल में समायोजित करने, न्यूनतम वेतन 23 हजार से 25 हजार रुपये प्रति माह करने तथा साप्ताहिक अवकाश दिए जाने की मांग को लेकर आवाज बुलंद की गई। इस मौके पर उपाध्यक्ष नवाब अली, सचिव राम स्नेही, कोषाध्यक्ष महेश गिरी, उपसचिव कुलदीप चंद, मंत्री रणजीत सिंह, दिनेश कुमार, हीरा सिंह, कमर अली, फूल सिंह, मुकेश कुमार, संजय कुमार, राम चरण, अमर सिंह, संजय सिंह, नेकपाल सिंह, जीत सिंह आदि मौजूद थे। वहीं धरना स्थल पर पहुंचे नगरपालिका अध्यक्ष बाजपुर गुरजीत सिंह गित्ते द्वारा जल संस्थान के संविदा कर्मचारी को अपना पूर्ण समर्थन दिया गया तथा सरकार से मांग की गई है कि इन कर्मचारियों की मांगों का यथाशीघ्र निस्तारण किया जाए। इस मौके पर व्यापार मंडल के जिला संगठन मंत्री संजय रोहेला, नंदलाल यादव, मो.कमर आलम आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी