गुणवत्तायुक्त हो सड़कों का निर्माण

सड़कों का निर्माण गुणवत्तायुक्त हो। निर्माण से पहले व बाद में उसकी फोटोग्राफी हो।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 04 Jul 2020 10:58 PM (IST) Updated:Sun, 05 Jul 2020 06:14 AM (IST)
गुणवत्तायुक्त हो सड़कों का निर्माण
गुणवत्तायुक्त हो सड़कों का निर्माण

संवाद सहयोगी, खटीमा : सड़कों का निर्माण गुणवत्तायुक्त हो। निर्माण से पहले व बाद में उसकी फोटोग्राफी हो। यह बातें ब्लॉक प्रमुख रंजीत सिंह नामधारी ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में कही।

प्रमुख नामधारी ने शनिवार को लोनिवि के अधिकारियों के साथ विकास खंड सभागार में बैठक की। इस दौरान अधिकारियों ने उन्हें बजट की समस्या के बारे में बताया। साथ ही 2020 की कार्ययोजना भेजने की बात कही। उन्होंने कहा कि दैवीय आपदा मद से नानकमत्ता, सितारगंज, खटीमा को एक करोड़ चौबीस लाख मिला है। इस दौरान प्रमुख ने कहा कि जोगीठेर नगला में रोड का निर्माण सही नहीं किया गया है। सड़क में जो गड्डें थे उन्हें नहीं भरा गया है। प्रतापपुर रोड का निर्माण जल्द किया जाए। खुदागंज रोड का निर्माण भी गुणवत्ताविहीन किया गया है। नामधारी ने कहा कि सड़कों के निर्माण में जो सामग्री डाली जा रही है। उसे रोड पर ना डालकर किनारे डाला जाए, जिससे दुर्घटनाओं पर अंकुश लग सके। उन्होंने कहा कि विभाग क्षेत्र में होने वाली सड़कों के निर्माण कार्य में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखे। सरकारी धन का दुरुप्रयोग नहीं होना चाहिए। उन्होंने हर माह के कार्यो की सूची 28 तारीख तक उपलब्ध कराने की बात भी कही। इस मौके पर विभाग के सहायक अभियंता केसी भट्ट, रामनगीना, कनिष्ठ अभियंता अजीत कुमार सारंगी के अलावा ज्येष्ठ उप प्रमुख प्रवीन सिंह बिष्ट आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी