मेला न लगाने पर बनी सहमति

जागरण संवाददाता, काशीपुर : प्रशासन की मौजूदगी में मोहर्रम पर ग्राम बरखेड़ा पांडे में मेला

By JagranEdited By: Publish:Thu, 20 Sep 2018 08:21 PM (IST) Updated:Thu, 20 Sep 2018 08:21 PM (IST)
मेला न लगाने पर बनी सहमति
मेला न लगाने पर बनी सहमति

जागरण संवाददाता, काशीपुर : प्रशासन की मौजूदगी में मोहर्रम पर ग्राम बरखेड़ा पांडे में मेला न लगाने पर सहमति बनी। मुस्लिम समुदाय ने गांव में ही ताजिये निकालने पर राजी हुए।

मोहर्रम पर बरखेड़ा पांडे के मुस्लिम समुदाय के लोग महुआखेड़ागंज तक ताजिये निकालते थे। इस पर गांव में ही ताजिये निकालेंगे, मगर मेला लगने की सूचना पर ¨हदू समुदाय के लोगों ने मेला लगाने का विरोध जताया। इस पर एसडीएम दयानंद सरस्वती व सीओ राजेश भट्ट ने गुरुवार देर शाम गांव में ¨हदू व मुस्लिम समुदाय के लोगों के साथ बैठक की। एक पक्ष ने मेला न लगाने की मांग की। मेला लगने से गांव में एक नई परंपरा शुरू होगी, जो ठीक नहीं है। मुस्लिम समुदाय के लोगों ने गांव में ही ताजिये निकालने व मेला न लगाने पर राजी हो गए। मामला शांत हो गया। इससे प्रशासन भी राहत की सांस ली।

chat bot
आपका साथी