रुद्रपुर में राज्य आंदोलनकारी परिषद का सम्मेलन आयोजित

उत्तराखंड राज्य निर्माण आंदोलनकारी परिषद का प्रदेश स्तरीय सम्मेलन रुद्रपुर में आयोजित।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Jan 2021 06:11 PM (IST) Updated:Sun, 24 Jan 2021 06:11 PM (IST)
रुद्रपुर में राज्य आंदोलनकारी परिषद का सम्मेलन आयोजित
रुद्रपुर में राज्य आंदोलनकारी परिषद का सम्मेलन आयोजित

जागरण संववाददाता, रुद्रपुर : उत्तराखंड राज्य निर्माण आंदोलनकारी परिषद का प्रदेश स्तरीय सम्मेलन  नगर निगम सभागार में आयोजित किया गया। सम्मेलन में पहुंचे परिषद के केंद्रीय अध्यक्ष अवतार सिंह बिष्ट ने कहा कि सम्मेलन 2022 के चुनाव को ध्यान में रखते हुए आयोजित किया गया है। राज्य आंदोलनकारियों को स्वर्गीय इंद्रमणि बड़ौनी स्मृति उत्तराखंड गौरव सम्मान देकर सम्मानित किया गया।

सम्मेलन में केंद्रीय अध्यक्ष अवतार सिंह बिष्ट ने कहा कि प्रदेश में जो सरकारें आई उन्होंने अब तक जल, जंगल और जमीन की रक्षा के लिए, मुजफ्फरनगर कांड के दोषियों को सजा देने के लिए कोई अध्यादेश नहीं लाया। यह बहुत शर्म की बात है। जो भी शासनादेश सरकारें लेकर आई उनको अब तक लागू नहीं किया जा सका। उन्होंने मांग की  कि स्थायी राजधानी, स्वास्थ्य ,शिक्षा, पलायन के मुद्दों पर तत्काल अध्यादेश लाया जाए। यदि ऐसा नहीं होता है तो राज्य आंदोलनकारी मिशन 2022 को लेकर एक तगड़े विपक्ष की भूमिका निभाएंगे।

सम्मेलन में उत्तरकाशी, पिथौरागढ़, द्वाराहाट, रानीखेत, नैनीताल, देहरादून, हरिद्वार, अल्मोड़ा के आंदोलनकारियों ने भाग लिया। मुख्य अतिथि वन विकास राज्यमंत्री सुरेश परिहार, विधायक राजकुमार ठुकराल आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन अनिल जोशी ने किया। इस दौरान ललित कांडपाल, कमल पांडेय, कमला, विक्की पाठक, हरीश पाठक, प्रकाश पुजारी, जगदीश बोरा आदि मौजूद रहे।

..

इनको किया सम्मानित

अमित अग्रवाल, डॉ वीरपाल सिंह, गोपाल सिंह, कर्मजीत राय, दिलीप सिंह, विजय, राजीव चव्वल, पंकज खरकवाल, जगत सिंह परिहार, चेतन सुचाल, नीरज गुप्ता, केपी संखवार को स्व इंद्रमणि बड़ौनी स्मृति उत्तराखंड गौरव सम्मान दिया गया।

बता दें कि परिषद प्रदेश के आगामी विस चुनाव को लेकर भी तैयारियों में जुटा हुआ है। इसकी के मद्देनजर कुमाऊं परिक्षेत्र में यह सम्मेलन आयोजित किया गया है।

chat bot
आपका साथी