आयुक्त ने किया गन्ना विकास परिषद व समिति का निरीक्षण

बाजपुर में आयुक्त गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग विभाग उत्तराखंड हंसा दत्त पांडेय ने गन्ना विकास परिषद व सहकारी गन्ना विकास समिति का निरीक्षण कर व्यवस्था का जायजा लिया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Jul 2021 07:46 PM (IST) Updated:Thu, 29 Jul 2021 07:46 PM (IST)
आयुक्त ने किया गन्ना विकास परिषद व समिति का निरीक्षण
आयुक्त ने किया गन्ना विकास परिषद व समिति का निरीक्षण

संवाद सहयोगी, बाजपुर : आयुक्त गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग विभाग उत्तराखंड हंसा दत्त पांडेय ने गन्ना विकास परिषद एवं सहकारी गन्ना विकास समिति का निरीक्षण कर व्यवस्था का जायजा लिया। गन्ना कृषकों के साथ बैठक कर गन्ना आपूर्ति में होने वाली समस्याओं को सुना व निदान के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।

गन्ना आयुक्त हंसा दत्त पांडेय ने गुरुवार को दोनों कार्यालयों का औचक निरीक्षण कर स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने, कार्यालय रिकार्ड को दुरुस्त रखने व कृषकों के हितों को सर्वोपरि रख समयबद्ध पत्रावलियों का निस्तारण करने आदि आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कृषकों ने बैठक में चीनी मिल के नवीन पेराई सत्र को 10 नवंबर तक शुरू कराने के सुझाव दिए। आयुक्त ने मुख्य अभियंता एवं मुख्य गन्ना अधिकारी को उनके सुझाव पर कार्रवाई करने को कहा। कृषकों ने को.-0230 में रोग का अधिक प्रकोप होने के चलते इसके स्थान पर प्रदेश से बाहर के शोध केंद्रों शाहजहांपुर, करनाल आदि बीज गन्ना उपलब्ध कराने का अनुरोध किया, जिससे गन्ना कृषक बीज बदलाव कर अधिक उपज वाले उन्नत किस्म की प्रजातियों से उत्पादन प्राप्त कर सकें। चीनी मिल के हित में भी होगा। कृषि यंत्रों को अनुदान पर उपलब्ध कराने का अनुरोध भी किया गया। इससे पूर्व पहली बार बाजपुर आगमन पर किसानों ने आयुक्त को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। इस मौके पर भाकियू के प्रदेश अध्यक्ष कर्म सिंह पड्डा, दलजीत सिंह रंधावा, सुनील डोगरा, जसवीर सिंह, पाल सिंह, सहायक गन्ना आयुक्त मनोहर सिंह, कपिल मोहन, ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक महेश प्रसाद, रामपाल सिंह, गुरलीधर उपाध्याय, महेश चंद्र यादव, राजेश कुमार, खरगसेन, रवि कुमार गुप्ता मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी