सीओ ने डीडी चौक पर कमान संभाल कराया कोविड क‌र्फ्यू का पालन

रुद्रपुर में कोविड क‌र्फ्यू का पालन करवाने के लिए सीओ अमित कुमार ने खुद कमान संभाल ली।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 May 2021 04:53 PM (IST) Updated:Thu, 13 May 2021 04:53 PM (IST)
सीओ ने डीडी चौक पर कमान संभाल कराया कोविड क‌र्फ्यू का पालन
सीओ ने डीडी चौक पर कमान संभाल कराया कोविड क‌र्फ्यू का पालन

जागरण संवाददाता, रुद्रपुर : कोविड क‌र्फ्यू का पालन करवाने के लिए सीओ अमित कुमार ने खुद कमान संभाल ली। उनके निर्देश पर अनावश्यक रूप से बाहर घूमने वाले 30 वाहन चालकों का चालान किया गया। उन्होंने कोविड क‌र्फ्यू के दौरान घरों में रहने की हिदायत दी।

कोविड क‌र्फ्यू के बाद भी लोग सुधरने को तैयार नहीं है। अनावश्यक रूप से अपने वाहन लेकर सड़कों पर सैर सपाटे पर निकल पड़ते हैं, लेकिन उनकी यह हरकत गुरुवार को उन पर भारी पड़ गई। सुबह दस बजे तक सब्जी खरीदने की छूट के बाद सीओ अमित कुमार ने कोतवाल एनएन पंत व सीपीयू टीम के साथ नगर के प्रमुख डीडी चौक पर डेरा जमा दिया। चारों तरफ से चौराहे को घेर कर वहां से निकलने वाले वाहन चालकों को रोक कर उनसे पूछताछ की। सही कारण व दस्तावेज न दिखाने वाले वाहन चालकों का पुलिस ने चालान कर जुर्माना वसूल करने के साथ ही उनको कोविड क‌र्फ्यू का पालन करने की हिदायत दी। इस दौरान वैक्सीनेशन के लिए जाने वाले लोगों के मोबाइल में उनका स्लाट दिखाने के बाद जाने दिया गया। लगभग एक घंटा चली कार्रवाई के बाद सड़कों पर वाहनों की संख्या काफी हद तक घट गई। उसके बाद सीओ ने ट्रांजिट कैंप जाकर वहां की व्यवस्था का जायजा लिया। ट्रांजिट कैंप एसओ विनोद फत्र्याल सुबह ही लोगों को कोविड क‌र्फ्यू का पालन करवाने के लिए पुलिस टीम के साथ लगे थे। सीओ अमित कुमार ने क्षेत्र का जायजा ले पुलिस कर्मियों को कोविड क‌र्फ्यू का कढ़ाई से पालन करवाने की हिदायत दी। सीओ अमित कुमार ने कहा लापरवाही किसी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

chat bot
आपका साथी