सीओ ने किया कोतवाली का औचक निरीक्षण

बाजपुर पुलिस उपाधीक्षक दीपशिखा अग्रवाल ने कोतवाली का अ‌र्द्धवाíषक निरीक्षण कर व्यवस्थाएं परखीं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Oct 2020 12:46 AM (IST) Updated:Wed, 21 Oct 2020 12:46 AM (IST)
सीओ ने किया कोतवाली का औचक निरीक्षण
सीओ ने किया कोतवाली का औचक निरीक्षण

संवाद सहयोगी, बाजपुर : पुलिस उपाधीक्षक दीपशिखा अग्रवाल ने कोतवाली का अ‌र्द्धवाíषक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान नजर आईं कमियों को दूर करने व लंबित विवेचनाओं एवं शिकायती पत्रों को तत्परता से निपटाने के निर्देश मातहतों को दिए गए।

मंगलवार को निरीक्षण के लिए कोतवाली पहुंची सीओ दीपशिखा अग्रवाल को सबसे पहले गार्द आफ आनर की सलामी दी गई। इसके पश्चात उन्होंने कोतवाली परिसर व मैस की साफ-सफाई व्यवस्था का जायजा लिया गया। इसके अलावा मालखाना, विभिन्न मामलों में पकड़े गए वाहनों के रखरखाव की बेहतर व्यवस्था करने, जो असलाह चालू हालात में नहीं हैं इसके लिए पुलिस लाइन में संपर्क कर उनको सील करवाने की कार्रवाई करने, पुराने माल के निस्तारण की कार्रवाई अमल में लाने, जिन लोगों के खिलाफ 107-116 की कार्रवाई हुई है उनके नोटिस तामील करवाने के निर्देश दिए गए। अभिलेखों का निरीक्षण करने के उपरांत सीओ दीपशिखा अग्रवाल ने बताया कि बाजपुर में करीब 180 विवेचनाएं लंबित हैं जिन्हें तत्काल निपटाने के निर्देश दिए गए हैं। इस मौके पर कोतवाल संजय पांडेय, एसएसआई देवेंद्र गौरव, एसआई बसंत प्रसाद, महिला एसआई रुचिका चौहान आदि मौजूद थी।

chat bot
आपका साथी