कोरोना योद्धा निर्मला व रामरोताश को सीएम ने किया सम्मानित

देहरादून में आयोजित राज्य स्तरीय कोरोना योद्धा सम्मान समारोह में खटीमा नागरिक अस्पताल की स्टाफ नर्स निर्मला चंद व पर्यावरण मित्र रामरोताश को सम्मानित किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Jul 2021 09:53 PM (IST) Updated:Mon, 26 Jul 2021 09:53 PM (IST)
कोरोना योद्धा निर्मला व रामरोताश को सीएम ने किया सम्मानित
कोरोना योद्धा निर्मला व रामरोताश को सीएम ने किया सम्मानित

संस, खटीमा : देहरादून में आयोजित राज्य स्तरीय कोरोना योद्धा सम्मान समारोह में खटीमा नागरिक अस्पताल की स्टाफ नर्स निर्मला चंद व पर्यावरण मित्र रामरोताश को सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व स्वाथ्य मंत्री धन सिंह रावत ने दिया।

कारगिल विजय दिवस के मौके पर देहरादून में सोमवार को कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया गया। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से खटीमा नागरिक अस्पताल में तैनात नर्स निर्मला चंद व पर्यावरण मित्र रामरोताश का नाम चयन किया गया था। इन्होंने कोरोना महामारी में उत्कृष्ट कार्य कर मिसाल पेश की थी। निर्मला ने तब अपने परिवार को छोड़ अस्पताल में कोरोना संक्रमित लोगों के बीच रहकर उनकी सेवा की थी। दोनों कर्मियों के सम्मानित होने पर सीएमएस डा.सुषमा नेगी, ब्लाक नोडल अधिकारी डा.सुनीता रतूड़ी, डा.वीपी सिंह, डा.संदीप मिश्रा आदि चिकित्सकों व कर्मियों ने उन्हें शुभकामना दी है।

संसू, गदरपुर: चीनी मिल स्थित एनडीआरएफ 15 बटालियन के परिसर में सोमवार को आयोजित वैक्सीनेशन शिविर में 36 लोगों का टीकाकरण किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए कमांडेंट सुदेश कुमार दराल ने बताया किजवानों व उनके स्वजनों का टीकाकरण किया जाएगा। इस अवसर पर सीएचसी प्रभारी चिकित्सा अधिकारी संजीव सरना, डा. विकास सचान, डा. प्रशांत चौहान, हीरा राठौर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी शैलेश कुमार चौधरी, उपसेनानी भूपेंद्र कुमार, भूपेंद्र कोटनाला, प्रकाश पांडे आदि मौजूद थे। उन्होने लोगों से कोरोना गाइड लाइन का पालन करने और अधिक से अधिक संख्या में वैक्सीन लगाने का आह्वान किया। कहा कि गाइड लाइन का पालन करते हुए इस महामारी से मुक्ति मिल सकती है। उन्होंने सभी से सहयोग की अपील की।

chat bot
आपका साथी