सीमा पर बरामद हुई चायनीज मटर व खाद

ाटीमा में एसएसबी व पुलिस ने संयुक्त रूप से छापा मार नेपाल सीमा से 9-9 कट्टे चायनीज मटर व खाद बरामद की।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Sep 2020 11:41 PM (IST) Updated:Fri, 25 Sep 2020 05:14 AM (IST)
सीमा पर बरामद हुई चायनीज मटर व खाद
सीमा पर बरामद हुई चायनीज मटर व खाद

संवाद सहयोगी, खटीमा : एसएसबी व पुलिस ने संयुक्त रूप से छापा मार नेपाल सीमा से 9-9 कट्टे चायनीज मटर व खाद के बरामद किए हैं। हालांकि तस्कर मौके से भाग गए। बरामद मटर व खाद को सीमा शुल्क विभाग के सुपुर्द कर दिया गया है।

बता दें कि इन दिनों कोरोना महामारी के चलते पड़ोसी देश नेपाल की सीमा पूरी तरह से सील है। सीमा पर दोनों ओर से आवाजाही पूर्ण रूप से प्रतिबंधित है। बावजूद इसके तस्करी का खेल जारी है। इस बीच एसएसबी मेलाघाट एवं झनकईया पुलिस नेपाल सीमा पर गुरुवार को संयुक्त रूप से गश्त कर रही थी। इसी दौरान उन्हें सीमा पर बने एक मकान में तस्करी का सामान रखे होने की सूचना मिली। टीम ने छापा मारा तो मौके पर 18 कट्टे मिले। 450 किलोग्राम वजन के नौ कट्टंों में चायनीज मटर एवं इतने ही वजन वाले शेष कट्टों में रासायनिक खाद मिली। इन्हें तस्करी कर नेपाल से लाया गया था। टीम ने बरामद खाद व मटर को अपने कब्जे में लेकर कस्टम विभाग के सुपुर्द कर दिया। पकड़े गए सामान की कीमत करीब 50 हजार रुपए आंकी गई है। टीम में एसआइ ललित पांडे, एचसीपी प्रताप मेहरा, आरक्षी पूरन सैनी, संजय मुरारी, शीला देवी के अलावा एसएसबी मेलाघाट के कंपनी कमांडर मनोहर लाल, एसआई लोकेश कुमार, दिनेश सिंह रावत आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी