बाजपुर में न्याय पंचायत स्तरीय खेलों में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा

बाजपुर में न्याय पंचायत चकरपुर अंतर्गत बीसीएसएफ इंटर कालेज में आयोजित न्याय पंचायत स्तरीय खेलों में बच्चों ने प्रतिभा प्रदर्शन किया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 Oct 2021 11:57 PM (IST) Updated:Tue, 26 Oct 2021 11:57 PM (IST)
बाजपुर में न्याय पंचायत स्तरीय खेलों में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा
बाजपुर में न्याय पंचायत स्तरीय खेलों में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा

संस, बाजपुर : न्याय पंचायत चकरपुर अंतर्गत बीसीएसएफ इंटर कालेज में आयोजित न्याय पंचायत स्तरीय खेल महाकुंभ में बच्चों ने अपनी प्रतिभा दिखाई। इस दौरान खो-खो में डीएवी पब्लिक स्कूल प्रथम, बीसीएसएफ इंटर कालेज द्वितीय रहा। वहीं कबड्डी में सिसई, डीएवी पब्लिक स्कूल, राइंका बरहैनी क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे। 100 मीटर दौड़ में ऋषिकेश पांडेय, चमन, राजीव व बालिका वर्ग में प्रिया शर्मा, तनीशी व जोया, 400 मीटर दौड़ में करन सिंह, राहुल सिंह, अंशदीप सिंह, बालिका वर्ग में सायमा, पलकदीप कौर, 800 मीटर दौड़ में अर्जुन सिंह, सचिन, उवेश क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहे। सभी विजेताओं को संयोजिका गीता खुल्बै द्वारा प्रमाणपत्र व मेडल देकर सम्मानित किया गया। इससे पूर्व शुभारंभ चीनी मिल के मुख्य गन्ना अधिकारी डा.राजीव अरोरा ने किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि प्रत्येक क्षेत्र में प्रतिभाएं छिपी हुई हैं सरकार उन्हें प्रदर्शन का मौका दे रही हैं। इस दौरान एबीईओ प्रेमा बिष्ट, अजीम-प्रेमजी फाउंडेशन के विजय पांडेय व खेल संयोजिका बीसीएसएफ की प्रधानाचार्या डा.गीता खुल्बै ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त किया। इस मौके पर जीजीआइसी की प्रधानाचार्या मीता बोस, इंदिरा पांडेय, ऋषिपाल सिंह आदि मौजूद थे।

बरहैनी न्याय पंचायत अंतर्गत सिद्धार्थ हाईस्कूल हरसान में लंबी कूद में अर्जुन सिंह, अभीनूर सिंह ढिल्लन, बालिका वर्ग में नाजिस, गायत्री, खो-खो में जीयूपीएस बरहैनी, सिद्धार्थ हाईस्कूल, बालिका वर्ग में जीयूपीएस मडैया हट्टू व राउमावि रेंहटा, कबड्डी में राइंका बन्नाखेड़ा, राउमावि रेंहटा, बालिका वर्ग में सिद्धार्थ हाईस्कूल व राइंका हरिपुरा हरसान, वालीबाल में सिद्धाथ हाईस्कूल, गोला फेंक में आयान व अमृत सिंह, बालिका वर्ग में हिमानी जोशी व अंकिता चन्याल क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहे।

इससे पूर्व नारायण दत्त जोशी, तीलू रौतेली पुरस्कार से सम्मानित उमा जोशी व पर्वतीय महासभा के अध्यक्ष उमेश चंद्र पांडेय आदि ने संयुक्त रूप से महाकुंभ का शुभारंभ किया। कार्यक्रम संयोजक राइंका हरिपुरा के प्रधानाचार्य इदरीश वेग ने खिलाड़ियों का परिचय कराया। इस मौके पर सोवन सिंह, गीता कुंवर, महेश कुमार, प्रेमा बिष्ट आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी