ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों ने दिखाई अपनी प्रतिभा

बाजपुर में न्याय पंचायत स्तर पर आयोजित दो दिवसीय विभिन्न खेल-कूद प्रतियोगिताओं में बच्चों ने अपनी प्रतिभा दिखाई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 Oct 2021 07:42 PM (IST) Updated:Wed, 27 Oct 2021 07:42 PM (IST)
ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों ने दिखाई अपनी प्रतिभा
ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों ने दिखाई अपनी प्रतिभा

संवाद सहयोगी, बाजपुर : न्याय पंचायत स्तर पर आयोजित दो दिवसीय विभिन्न खेल-कूद प्रतियोगिताओं में बच्चों ने अपनी प्रतिभाग दिखाई।

न्याय पंचायत चकरपुर के अंतर्गत बीसीएसएफ इंटर कॉलेज में आयोजित प्रतियोगिता के दौरान रिले रेस में अजय पांडेय, अफरोज अहमद, अयांश, अभिजोत सिंह व बालिका वर्ग में तनुप्रिया, कृतिका कोरंगा, निशा पांडेय, कु.आसमा विजेती रही। 800 मीटर दौड़ में अर्जुन सिंह, सचिन, उवेश, 1500 मीटर में अंकित, विवेक, शिवा, बालिका वर्ग में सुहानी क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रही। गोला फेंक में पीयूष महतो व गुरंश कौर, भाला फेंक में पियूष, पवनदीप, अमरजीत, लंबी कूद में अंकित, अर्जुन सिंह, दीपक, बालिका वर्ग में सुहानी, गुरनूर कौर, ऊंची कूद में अमरजीत, मनीष, कैलाश, वालीबॉल में इंटर कॉलेज बाजपुर की टीम अपने-अपने वर्ग में विजेता रही। बरहैनी न्याय पंचायत के अंतर्गत 100 मीटर दौड़ में अयान, राहुल बिष्ट, 400 मीटर में प्रियांशु मेहरा, अमित आर्या, 800 मीटर में इरशाद अली, सर्वजीत सिंह, 1500 मीटर में अजिरुद्दीन, अभिषेक क्रमश: प्रथम, द्वितीय रहे। वहीं एथलेटिक्स 100 मीटर दौड़ में नाजिस व प्रभलीन कौर 400 मीटर में नाजिस व आशा कौर, 800 मीटर में किरन राणा, सिमरन कौर ने अपने-अपने वर्ग में बाजी मारी। राजकीय इंटर कॉलेज सुल्तानपुर पट्टी में आयोजित न्याय पंचायत क्षेत्र सरकड़ा के अंतर्गत खेल महाकुंभ के दौरान 100 मीटर दौड़ में शरद प्रथम, साउद आलम, 400 व 800 मीटर में पुनीत मौर्य, 1500 मीटर में मयंक कुमार, बालिका वर्ग 100 मीटर में आरती, 400 में कमलजीत व 1500 मीटर में सोफिया प्रथम स्थान प्राप्त किया। वालीबाल व कबड्डी में राइंका सुल्तानपुर पट्टी की टीम विजेता रही।

chat bot
आपका साथी