बाजपुर में रिवरडेल के बच्चों ने साबित की योग्यता

बाजपुर स्थित रिवरडेल इंटरनेशनल स्कूल की परिधि सिघल ने 99 फीसद अंक अंकों के साथ ब्लॉक में टॉप किया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Jul 2021 10:37 PM (IST) Updated:Fri, 30 Jul 2021 10:37 PM (IST)
बाजपुर में रिवरडेल के बच्चों ने साबित की योग्यता
बाजपुर में रिवरडेल के बच्चों ने साबित की योग्यता

संस, बाजपुर : रिवरडेल इंटरनेशनल स्कूल की परिधि सिघल ने 99 फीसद अंक अंकों के साथ ब्लॉक टॉप किया है। इसी विद्यालय की नव्या गोयल ने 95.80, सिफ्ट संधवालिया ने 95.40, देव्यांश सक्सेना, गुरमन कौर, खुशप्रीत कौर, किरनदीप कौर कालरा व शैली यादव ने 94.60 प्रतिशत अंकों के साथ परीक्षा उत्तीर्ण की है। सेंटमेरी सीनियर सेकेंड्री स्कूल की स्नेहा उप्पल ने 95.8 प्रतिशत अंकों के साथ विद्यालय में पहला स्थान प्राप्त किया है। इसके अलावा जसमीन कौर, नैना पांडेय, जसन कौर को 95 प्रतिशत एवं मुस्कान को 94.8 फीसद अंक मिले हैं। डीएवी पब्लिक स्कूल के मेहुल बसेड़ा ने 96.06 अंक हासिल कर विद्यालय में पहला व ब्लॉक में दूसरा स्थान पाया है। इस विद्यालय के अर्पित कुमार ने 95.8 व विशान कोरंगा ने 94 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। वहीं मदर इंडिया पब्लिक स्कूल का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा है जिसमें आंचल हांडा ने 94.2 अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। विज्ञान वर्ग में सहजपाल सिंह ने 94, कला वर्ग में कनुप्रिया ने 92.2 फीसद अंक अर्जित किए हैं।

---

गदरपुर में सभी विद्यार्थी हुए उत्तीर्ण

संसू, गदरपुर : सीबीएसई इंटर के रिजल्ट ने बच्चों में खुशी भर दी। शत-प्रतिशत सफल परिणाम पर विद्यार्थियों ने मिठाई खिलाकर एक दूसरे को बधाई दी। रेड रोज कान्वेंट स्कूल के सभी विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए। कॉमर्स वर्ग में वंशिका वाधवा 98.6 फीसद अंक लेकर प्रथम स्थान पर रहीं। साइंस वर्ग में शगुन यादव 98.4 फीसद के साथ प्रथम, 97.6 फीसद अंकों के साथ मनीषा द्वितीय, सचिन निरोक 97.4 प्रतिशत अंक लेकर तृतीय स्थान पर रहे। प्रधानाचार्य संदीप सिंह धालीवाल ने छात्र-छात्राओं की सफलता का श्रेय विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं एवं स्वजनों को देते हुए छात्र छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

chat bot
आपका साथी