वंचित राज्य आंदोलनकारियों को जारी हो प्रमाण पत्र

खटीमा में चिंहित वंचित राज्य आंदोलनकारियों को परिचय पत्र जारी करने की मांग मुखर।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 20 Sep 2021 05:37 PM (IST) Updated:Mon, 20 Sep 2021 05:37 PM (IST)
वंचित राज्य आंदोलनकारियों को जारी हो प्रमाण पत्र
वंचित राज्य आंदोलनकारियों को जारी हो प्रमाण पत्र

संवाद सहयोगी, खटीमा: चिंहित वंचित राज्य आंदोलनकारियों परिचय पत्र जारी करने की मांग को लेकर लामबंद हो गए। उन्होंने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेज कार्रवाई की मांग की।

चिहित वंचित राज्य आंदोलनकारी सोमवार को तहसील पहुंचे। जहां उन्होंने सीएम पुष्कर सिंह धामी को संबोधित ज्ञापन एसडीएम निर्मला बिष्ट को सौंपा। जिसमें उन्होंने कहा कि सरकार के शासनादेश के तहत पांच बिंदुओं के अंर्तगत चिहित 634 राज्य आंदोलनकारियों की तर्ज पर समान रिर्पोट के आधार पर वंचित 253 राज्य आंदोलनकारियों को 2 अक्टूबर तक आंदोलनकारी परिचय पत्र जारी किया जाए।

उन्होंने कहा कि वंचित राज्य आंदोलनकारियों के मामले में 253 आंदोलनकारियों में से 48 लोगों ने उच्च न्यायालय में आंदोलनकारी ना घोषित किए जाने के खिलाफ याचिका दायर की है। शासनस्तर से इस पूरे प्रकरण की जांच छह माह पूर्व कुमाऊं कमिश्नर द्वारा संपन्न कर शासन को जांच रिपोर्ट अग्रसारित कर दी गई है। आंदोलनकारियों के संदर्भ में शासन स्तर पर निर्णय लिए जाने का आग्रह किया है। छह माह से मामला लंबित पड़ा हुआ है। उन्होंने 2 अक्टूबर तक इस मामले में निर्णय लेने की माग की है। इस मौके पर कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष बॉबी राठौर, पूरन चंद्र जोशी, ईश्वरी दत्त पांडे, गीता कांडपाल, हरीश कोठारी, बिशन सिंह भंडारी, रविंद्र कापड़ी, हरीश शर्मा, डिगरी देवी, किरन देवी, राजकपूर, जीवन भंडारी, प्रेम सिंह, शांति देवी, गोविंद पोखरिया आदि मौजूद थे। संवाद सहयोगी, खटीमा: उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी ने मंच पेंशन वृद्घि समेत विभिन्न मांगों को निराकरण को लेकर बैठक की।

ब्लाक सभागार में सोमवार को अध्यक्ष कुशल कन्याल की अगुवाई में बैठक हुई। वक्ताओं ने सरकार से आंदोलनकारियों की पेंशन में वृद्घि, पेंशन पट्टा एवं पेंशन कोषागार के माध्यम से दिलाने, आश्रितों के लिए शासनादेश जारी करने, चिह्नीकरण प्रक्रिया को सरल बनाने एवं जिला व स्थानीय स्तर पर कमेटी का गठन करने की मांग की। इस दौरान मंच कार्यकारिणी का विस्तार भी किया गया। जिसमें राज्य आंदोलनकारी भुवन चंद्र भट्ट को मंच का उपाध्यक्ष एवं जानकी पांडे को कोषाध्यक्ष चुना गया। इस मौके पर हरीश चंद्र मंथेला, भुवन भट्ट, भूपाल कन्याल, नवीन भट्ट, रमेश कोठारी, धाना भंडारी, रीता जोशी, निर्मला मेहता, बहादुर रावत, दिंगबर कापड़ी, भैरव पांडे, विमला, बसंती, हरीश जोशी आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी