जनप्रतिनिधियों को वैक्सीन लगाने को तलाशे जाएंगे सेंटर

रुद्रपुर में निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को प्राथमिकता के आधार पर वैक्सीन लगाई जाएगी।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 May 2021 07:25 PM (IST) Updated:Sat, 08 May 2021 07:25 PM (IST)
जनप्रतिनिधियों को वैक्सीन लगाने को तलाशे जाएंगे सेंटर
जनप्रतिनिधियों को वैक्सीन लगाने को तलाशे जाएंगे सेंटर

जागरण संवाददाता, रुद्रपुर : निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को प्राथमिकता के आधार पर वैक्सीन लगाई जाएगी। इसके लिए राज्य सरकार ने फैसला लिया है। इसे अमल में लाने के लिए जिलाधिकारी सक्रिय हो गई है। वैक्सीनेशन केंद्रों का चयन किया जा रहा है। जहां पर प्रतिनिधियों को वैक्सीन लगाई जा सके।

पिछले साल कोरोना काल में विलेज सेंटर बनाए गए थे। जहां पर प्रवासियों को ठहरने व खाने-पीने की व्यवस्था करने की जिम्मेदारी जनप्रतिनिधियों को दी गई थी। 14 दिन क्वारंटाइन के बाद उन्हें घर जाने दिया जाता था। यदि किसी को जुकाम, बुखार की शिकायत होती तो उनकी जांच करने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम आती थी। इसमें त्रिस्तरीय पंचायत के जनप्रतिनिधियों ने अहम भूमिका निभाई थी। ग्राम प्रधान सहित निर्वाचित जनप्रतिनिधि सरकार से उन्हें कोरोना वारियर्स घोषित करने की मांग करते आ रहे थे। उसी आधार पर वैक्सीन लगाने की मांग भी की थी। ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत व जिला पंचायत स्तर के कई ऐसे जनप्रतिनिधि हैं, जो 45 साल से कम उम्र के हैं। इससे वह वैक्सीन लगवाने के दायरे में नहीं आ रहे थे। कोरोना संक्रमण प्रबंधन में सहयोग करने वाले निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को प्राथमिकता के आधार पर वैक्सीन लगाने का आदेश दिया है। वैसे भी एक मई से 18 से 44 साल की उम्र के लोगों को भी वैक्सीन लगवाने के आदेश जारी हो चुके हैं। हालांकि अभी वैक्सीन उपलब्ध न होने से इन उम्र के लोगों को वैक्सीन नहीं लग रही है। दो तीन दिन में वैक्सीन लगने की उम्मीद जताई जा रही है। डीएम रंजना राजगुरु ने बताया कि जनप्रतिनिधियों को प्राथमिकता के आधार पर वैक्सीन लगाई जाएगी। इसके लिए केंद्रों का चयन किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी