आवंटित भूमि को बचाने में सिडकुल नाकाम

जागरण संवाददाता किच्छा औद्योगिक विकास के लिए शासन से मिली जमीन को बचाने में सिडकुल नाकाम

By JagranEdited By: Publish:Tue, 23 Apr 2019 11:38 PM (IST) Updated:Wed, 24 Apr 2019 06:31 AM (IST)
आवंटित भूमि को बचाने में सिडकुल नाकाम
आवंटित भूमि को बचाने में सिडकुल नाकाम

जागरण संवाददाता, किच्छा: औद्योगिक विकास के लिए शासन से मिली जमीन को बचाने में सिडकुल नाकाम साबित हो रहा है।

अतिक्रमणकारी सरकारी भूमि पर कब्जा कर फसल पैदा कर रहे हैं। मंगलवार को सूचना पर राजस्व विभाग ने कब्जा कर बोई फसल पर जुर्माने की कार्रवाई करने के साथ ही खेत में काटी गई गेहूं कब्जे में ले लिया। जिससे अतिक्रमणकारियों में हडकंप मच गया।

छह साल पूर्व खुरपिया फार्म में सीलिग की भूमि को राजस्व विभाग ने अपने कब्जे में ले लिया था। उसके बाद कब्जे में ली गई भूमि को उद्योग के साथ ही भूमिहीनों को बांटने की कार्रवाई करते हुए शासन ने 1002 एकड़ भूमि सिडकुल को आंवटित कर दी थी। सिडकुल ने इसकी ऐवज में शासन को सौ करोड रूपया भी दिया है। बाकी का पैसा सिडकुल द्वारा अभी नहीं दिया गया है। खुरपिया की खतौनी में भूमि सिडकुल के नाम दर्ज हो चुकी है। आवंटन के तीन साल का समय बीतने के बाद भी सिडकुल भूमि की सुरक्षा के कोई उपाय नहीं कर पाया है। जिसके चलते भू माफियाओं की नजरें खुरपिया की भूमि पर लगी है। हर साल खाली पड़ी सौ एकड़ से अधिक भूमि पर फसल काट रहे है। प्रशासन के संज्ञान में आने पर मंगलवार को एसडीएम विवेक प्रकाश सिंह के साथ तहसीलदार महेंद्र सिंह बिष्ट, राजस्व विभाग की टीमके साथ खुरपिया पहुंचे और वहां पर गेहूं काट रहे लोगों पर जुर्माने की कार्रवाई करते हुए वसूली की। इस दौरान 36 हजार रुपये से अधिक की जुर्माने की कार्रवाई की गई। दोपहर बाद प्रशासन को सरकारी भूमि पर बेनी मजार के सामने बोई गेहूं की जानकारी मिली तो प्रशासन की टीम एक बार फिर मौके पर पहुंच गई और वहां पर खेत में कटी पडी गेहूं फसल को कब्जे में ले लिया। इंसेट बनी है टकराव की स्थिति

किच्छा: खुरपिया में हर साल टकराव की स्थिति बनी रहती है। वहां बसे भूमिहीन सरकार द्वारा उनके लिए आरक्षित की गई 485 एकड़ भूमि के आंवटन की आस में डटे हैं। जिसके चलते उन्होंने अपनी तार बाड़ भी कर रखी है। लेकिन पिछले छह साल में प्रशासन भूमिहीनों को भूमि आवंटन की कार्रवाई नहीं कर पाया है। जिसके चलते कई बार वहां पर टकराव की स्थिति से प्रशासन को दो-चार होना पडा है। इंसेट -- सरकारी भूमि कराई खाली

किच्छा: एसडीएम विवेक प्रकाश के निर्देश पर राजस्व विभाग ने ग्राम सतुईया में सरकारी डेढ एकड़ भूमि पर किया कब्जा मुक्त कराया। एसडीएम विवेक प्रकाश ने बताया सतुईया में सरकारी भूमि पर फसल बोने की जानकारी पर मौका मुआयना करने के बाद खेत जोत उसे खाली कराने की कार्रवाई की गई। वर्जन -------- आवंटित भूमि की सुरक्षा के लिए सिडकुल को कड़े कदम उठाने के लिए लिखा जा रहा है। प्रशासन ने सरकारी भूमि पर बोई गई गेहूं की फसल को कब्जे में लेने के साथ ही जुर्माने की कार्रवाई की है। सरकारी भूमि पर बोई फसल किसी को काटने नहीं दी जाएगी। इसके लिए राजस्व विभाग लगातार नजरें रखे है, आगे और भी कड़े कदम उठाने की तैयारी की जा रही है।

विवेक प्रकाश सिंह, एसडीएम किच्छा

chat bot
आपका साथी