कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य ने किया बाजपुर सीएचसी का निरीक्षण

परिवहन समाज कल्याण अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री यशपाल आर्य ने सीएचसी का निरीक्षण किया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 May 2021 05:10 PM (IST) Updated:Tue, 18 May 2021 02:32 AM (IST)
कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य ने किया बाजपुर सीएचसी का निरीक्षण
कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य ने किया बाजपुर सीएचसी का निरीक्षण

संवाद सहयोगी, बाजपुर : परिवहन, समाज कल्याण, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री यशपाल आर्य ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का स्थलीय निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान जनसामान्य को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं दिलाने के लिए प्रयास करने की बात कही। साथ ही मौके पर मौजूद मुख्य जिला चिकित्साधिकारी डा.डीएस पंचपाल को व्यवस्थाएं दुरुस्त करवाने के निर्देश भी दिए।

सोमवार को कैबिनेट मंत्री आर्य अपने कैंप कार्यालय पर पहुंचे जहां जिला मुख्य चिकित्साधिकारी डा.डीएस पंचपाल के साथ ही स्थानीय प्रशासनिक व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से वार्ता कर कोविड-19 को देखते हुए तत्कालिक स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर और क्या कर सकते हैं इस पर गहन मंथन किया। उन्होंने कहा कि क्षेत्रवासियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए तत्काल सभी औपचारिकताएं पूर्ण करें। स्वास्थ्य सुविधा देने के लिए धन की कमी कहीं आड़े नहीं आने दी जाएगी, लेकिन काम ऐसा हो जिसका सीधा व सुलभ लाभ जनसामान्य को मिल सके। इसके पश्चात उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर स्थलीय निरीक्षण किया जिसमें अनुपयोगी कक्षों इत्यादि की साफ-सफाई करके उन्हें प्रयोग में लेने, पॉलीप्लेक्स द्वारा उपलब्ध करवाए गए सामान का सदुपयोग करने, कोविड-19 को देखते हुए सीएचसी में स्थापित हो रहे ऑक्सीजन पाइप लाइन कार्य को जल्द से जल्द पूरा करने की बात कही। साथ ही अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। कहा कि मरीजों को समुचित उपचार उपलब्ध कराने में किसी तरह की कोताही न बरती जाए। इस मौके पर एसडीएम विवेक प्रकाश, सीएमओ डा.डीएस पंचपाल, सीएचसी के अधीक्षक डा.पंकज माथुर, डा.बीके सिंह, पॉलीप्लेक्स के अधिकारी सुनील कुमार सिंह, व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष सत्वान गर्ग, चंद्रपाल आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी