गदरपुर में कैबिनेट मंत्री ने किया अक्षय पात्र किचन का शुभारंभ

गदरपुर में कैबिनेट मंत्री ने अक्षय पात्र योजना के तहत खाना बनाने वाली रसोई का शुभारंभ किया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 12 Jun 2021 06:30 PM (IST) Updated:Sat, 12 Jun 2021 06:30 PM (IST)
गदरपुर में कैबिनेट मंत्री ने किया अक्षय पात्र किचन का शुभारंभ
गदरपुर में कैबिनेट मंत्री ने किया अक्षय पात्र किचन का शुभारंभ

संसू, गदरपुर : कैबिनेट मंत्री ने अक्षय पात्र योजना के तहत खाना बनाने वाली रसोई का शुभारंभ किया। कहा कि इस रसोई के माध्यम से प्रतिदिन एक हजार गरीब एवं जरूरतमद लोगों को खाना वितरित किया जाएगा। विद्यालयों के करीब 25000 बच्चों को मध्यान्ह भोजन का प्रबंध किए जाने का प्रावधान है।

राजकीय इंटर कालेज में शनिवार को शिक्षा मंत्री अरविद पांडेय, पूर्व सांसद बलराज पासी ने संयुक्त रूप से केंद्रीकृत किचन का शुभारंभ फीता काटकर किया। कैबिनेट मंत्री पांडेय ने कहा कि इस अक्षय पात्र योजना के माध्यम से कोरोना राहत सामग्री का वितरण आज से शुरू कर दिया गया है। कोरोना महामारी को देखते हुए इसे और भी बढ़ाया जाएगा। इससे पूर्व वृंदावन से पधारे महंत अंगद दास ने अक्षय पात्र योजना में बनने वाले भोजन का पूजा-अर्चना कर कार्यक्रम संपन्न कराया। अक्षय पात्र योजना के उत्तराखंड क्षेत्रीय अध्यक्ष भरत दास ने कहा कि भारतर्ष में कोरोना महामारी के दौरान 12 करोड़ 96 लाख लोगों को भोजन बंद डिब्बा उपलब्ध कराया गया। किचन के 20 किलोमीटर की परिधि में कोई व्यक्ति भूखा न रहे। इसके लिए प्रयास किए जा रहे हैं। पूर्व सांसद पासी ने कहा कि उत्तराखंड देवों की भूमि हैं। हम नर सेवा नारायण सेवा में विश्वास करते हैं। केंद्रीकृत किचन के शुभारंभ अवसर पर स्वादिष्ट और पौष्टिक भोजन तैयार किया गया। जिसे गदरपुर एवं गूलरभोज के आसपास के ग्रामों में वितरण किया गया। इस मौके पर अक्षय पात्र फाउंडेशन वृंदावन के वाइस प्रेसिडेंट सुरेश्वर दास, रीजनल ऑपरेशन हेड दीपक चुघ, सोनिया सूर्यवंशी, पालिकाध्यक्ष गुलाम गौस, मंडल अध्यक्ष चकित हुड़िया अतुल पांडेय, राजेश गुम्बर आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी