वैक्सीनेशन का टूटा रिकार्ड, 2300 लोगों का टीकाकरण

रुद्रपुर में राधा स्वामी सत्संग व्यास सेंटर ने प्रदेश में एक दिन में सर्वाधिक वैक्सीनेशन का रिकार्ड बनाया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 May 2021 08:01 PM (IST) Updated:Wed, 12 May 2021 08:01 PM (IST)
वैक्सीनेशन का टूटा रिकार्ड, 2300 लोगों का टीकाकरण
वैक्सीनेशन का टूटा रिकार्ड, 2300 लोगों का टीकाकरण

जासं, रुद्रपुर : राधा स्वामी सत्संग व्यास सेंटर ने प्रदेश में एक दिन में सर्वाधिक वैक्सीनेशन का रिकार्ड बनाया है। मंगलवार को एक दिन में 2300 वैक्सीन लगाई गई।

बुधवार को 44 साल तक के करीब 15 सौ लोगों को वैक्सीन लगाई गई। विधायक राजकुमार ठुकराल ने बताया कि केंद्र में 18 से 44 वर्ष तक के नागरिकों को 2000 वैक्सीन एवं 45 वर्ष से अधिक नागरिकों को 500 वैक्सीन की प्रथम एवं दूसरी डोज लगाने का लक्ष्य रखा गया था। जबकि 2300 लोगों का टीकाकरण किया गया। प्रदेश में एक दिन में किसी भी वैक्सीनेशन केंद्र पर टीकाकरण का यह सबसे बड़ा आंकड़ा है। अब तक सत्संग में 10 हजार से अधिक लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। बुधवार को रुद्रपुर में केवल इसी केंद्र पर 18 से 44 वर्ष के लोगों का टीकाकरण किया गया। प्रशासन की टीम एवं सत्संग के सेवादारों की टीम संयुक्त रूप से पूरी निष्ठा के साथ वैक्सीनेशन में जुटी है। इस मौके पर सत्संग के क्षेत्रीय सचिव हरीश सेतिया, भाजपा नेता भारत भूषण चुघ, रतन शर्मा, दीपक गुंबर, संजीव गांधी, सतीश अरोरा, वरुण मदान, राजेंद्र गिरधर, परमजीत कटवाल मौजूद थे। कोवैक्सीन की 4800 डोज मिली

कोविड संक्रमण की रोकथाम को 18 साल के ऊपर के लोगों को कोवैक्सीन की डोज दी जा रही है। डोज की कमी को देखते हुए देर शाम को मुख्यालय से 4800 कोवैक्सीन की डोज मिल गई। एसीएमओ डा. हरेंद्र मलिक ने बताया कि बीते दिनों वैक्सीनेशन को 1100 डोज दी गयी थीं जो कि स्लॉट के अनुसार प्रति दिन के अनुपात में काफी कम थी। वैक्सिनेशन न रुके इसके लिए पहले ही डोज की मांग की गई थी। बुधवार को शाम 4800 डोज मिल गई। फिलहाल इस सप्ताह के लिए यह डोज प्रर्याप्त है।

chat bot
आपका साथी