शक्तिफार्म में व्यापार मंडल ने सात सदस्यीय चुनाव संचालन समिति का गठन

शक्तिफार्म व्यापार मंडल के चुनाव को लेकर जिला संगठन के पदाधिकारियों की मौजूदगी में हुई व्यापक चर्चा।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 11 Apr 2021 09:33 PM (IST) Updated:Sun, 11 Apr 2021 09:33 PM (IST)
शक्तिफार्म में व्यापार मंडल ने सात सदस्यीय चुनाव संचालन समिति का गठन
शक्तिफार्म में व्यापार मंडल ने सात सदस्यीय चुनाव संचालन समिति का गठन

संसू, शक्तिफार्म : व्यापार मंडल के चुनाव को लेकर जिला संगठन के पदाधिकारियों की मौजूदगी में हुई बैठक में व्यापक चर्चा की गई। जिसमें 11 मई तक सदस्य बनाने की अंतिम तिथि तय की गई। वहीं इस अवसर पर सात सदस्यीय चुनाव संचालन समिति का भी गठन किया गया।

शक्तिफार्म व्यापार मंडल के कार्यकाल का तीन वर्ष पूरा होने के बाद नये संगठन के गठन प्रक्रिया को लेकर नगर पंचायत सभागार में रविवार को व्यापार मंडल जिला अध्यक्ष राजकुमार भूड्डी की अगुवाई में बैठक हुई। जिसमें चुनाव प्रक्रिया को लेकर व्यापक चर्चा की गई। इस दौरान व्यापारियों ने भी कई सुझाव दिए । जिसके बाद व्यापार मंडल चुनाव के लिए सदस्य बनाने की अंतिम तिथि 11 मई निर्धारित की गई। चुनाव संपन्न कराने के लिए सात सदस्यीय चुनाव संचालन समिति का गठन किया गया। जिसमें नगर पंचायत अध्यक्ष सुकात ब्रह्म, ओम प्रकाश कालड़ा, जगदीश डालमिया, विजय बागला, बलराम पोद्दार, कृष्ण शर्मा , राधा कृष्णा अग्रवाल मनोनीत किए गए। व्यापार मंडल जिला अध्यक्ष ने गाइडलाइन जारी करते हुए कहा कि चुनाव संचालन समिति के लोग सदस्य बनाने के लिए प्रत्येक व्यापारी के दुकान में पहुंचकर सदस्यता फार्म भरेंगे। संचालन समिति का कोई भी सदस्य व्यापार मंडल का चुनाव नहीं लड़ पाएंगे। चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों से तीन वर्ष बाद स्वत: ही कार्यकाल समाप्त कर शपथ पत्र ले लिया जाएगा । उन्होंने कहा कि अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए 35 वर्ष एवं महामंत्री व कोषाध्यक्ष पद के लिए 25 वर्ष न्यूनतम आयु होगी। प्रदेश संयुक्त महामंत्री गुलशन छाबड़ा ने कहा कोरोना के मद्देनजर व्यापार मंडल चुनाव शासन से जारी गाइडलाइन के अनुसार ही की जाएगी । बैठक में नगर पंचायत अध्यक्ष सुकान्त ब्रह्म, व्यापार मंडल अध्यक्ष जितेंद्र सिंह , महामंत्री हितेश अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष राधा कृष्ण अग्रवाल, कपिल ढाली, कृष्णा शर्मा चितरंजन नंदी, अभिषेक सिंह , मुकुल पोद्दार, कृपासिंधु हीरा, बलराम पोद्दार, जगदीश डालमिया, रविंद्र अग्रवाल, आशीष अग्रवाल आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी