ड्रोन कैमरों से हो रही अंतरराज्यीय सीमा की निगरानी

संवाद सूत्र मझोला लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस व सुरक्षा इकाईयों ने सतर्कता बढ़ा दी है। इस

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 Mar 2019 11:53 PM (IST) Updated:Thu, 28 Mar 2019 06:33 AM (IST)
ड्रोन कैमरों से हो रही अंतरराज्यीय सीमा की निगरानी
ड्रोन कैमरों से हो रही अंतरराज्यीय सीमा की निगरानी

संवाद सूत्र, मझोला : लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस व सुरक्षा इकाईयों ने सतर्कता बढ़ा दी है। इसी क्रम में उत्तराखंड व उत्तर प्रदेश की अंतर्राज्यीय सीमा की निगरानी के लिए ड्रोन कैमरों की मदद ली जा रही है। पुलिस व एसएसबी ने सीमा पर ड्रोन की मदद से चेकिग अभियान चलाया।

सीमांत में लोकसभा चुनाव का सियासी पारा गरमाने लगा है। नामांकन प्रक्रिया पूरा होने के बाद भाजपा व कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अपने अपने प्रत्याशी को जिताने के लिए जन संपर्क अभियान शुरु कर दिया है। चुनावी माहौल में अवांछित गतिविधियों की आशंका भी बनी रहती है। इसी के मद्देनजर अंतर्राज्यीय सीमा पर खास चौकसी बरती जा रही है। एसएसटी निगरानी दल, पुलिस व एसएसबी की संयुक्त टीम ने मंगलवार को सत्रहमील चौकी स्थित अंतरराज्यीय सीमा पर चेकिग अभियान चलाया। इस दौरान टीम ने आने-जाने वाले वाहनों की चेकिग में ड्रोन कैमरों की मदद ली। कोतवाल संजय पाठक ने बताया कि चुनाव आयोग ने सुरक्षा को लेकर कड़े दिशानिर्देश जारी किए है। इस मौके पर चौकी प्रभारी अनिल उपाध्याय आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी