नानकमत्ता में लूटी गई बाइक बरामद, दो गिरफ्तार

नानकमत्ता हाईवे पर बाइक लूटने वाले दो आरोपित गिरफ्तार। बाइक भी मिली।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Jan 2021 11:54 PM (IST) Updated:Sun, 17 Jan 2021 11:54 PM (IST)
नानकमत्ता में लूटी गई बाइक बरामद, दो गिरफ्तार
नानकमत्ता में लूटी गई बाइक बरामद, दो गिरफ्तार

संवाद सूत्र, नानकमत्ता: नानकमत्ता हाईवे पर पुल के पास शनिवार रात बाइक की स्कूटी से टक्कर हो जाने के बाद स्कूटी सवार दो युवकों ने तमंचा दिखाकर बाइक लूट ली। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस सतर्क हो गई। रविवार को पुलिस ने दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर बाइक बरामद कर ली।

थाना अध्यक्ष कमलेश भट्ट के अनुसार पीड़ित सागर वर्मा पुत्र राम आनंद वर्मा निवासी कुटरी चकरपुर ने बताया कि एचडीबी फाइनेंस सíवसेज लिमिटेड खटीमा में एसएसओ के पद पर कार्यरत है। बीते शनिवार को रात्रि नौ बजे के आसपास जब वह किसी निजी काम से रुद्रपुर जा रहा था। तभी नानकमत्ता हाईवे पर बड़े पुल के पास उसकी बाइक स्कूटी से टकरा गई। इस पर स्कूटी सवार दोनों आरोपितों ने उसके संग मारपीट, गाली-गलौज की। विरोध करने पर उसे तमंचा दिखाकर बाइक लूट ली।

सागर ने तहरीर में बताया कि इसकी सूचना फोन पर उसने अपने जीजा आशीष मंडल पुत्र राम पद मंडल निवासी कुटरी चकरपुर खटीमा को दी। जिन्होंने पुलिस को मौखिक सूचना दी। साथ ही वह भी अपनी बाइक की तलाश करने में लग गए। बाइक तलाश करने के दौरान उन्हें किसी व्यक्ति ने बताया की बाइक छीनने वाले लोग खमरिया क्षेत्र के निवासी हैं।

पीड़ित की लिखित तहरीर देने के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए खोजबीन शुरू कर दी। पुलिस ने दोनों आरोपीतों बगीचा सिंह एवं राजू निवासी थाना नानकमत्ता को गिरफ्तार कर उनके पास से लूटी गई बाइक बरामद कर ली। पुलिस ने दोनों आरोपितों के खिलाफ धारा 392, 504 तथा 506 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस टीम में थाना अध्यक्ष कमलेश भट्ट, राहित चौधरी, मोहित वर्मा आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी