गेहूं खरीदते समय बरती जाए सतर्कता

बागेश्वर में गेहूं का वितरण करते समय कूड़ा करकट मिलने का खुलासा होने पर विभाग में हड़कंप मचा है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 01 Jun 2020 06:32 PM (IST) Updated:Mon, 01 Jun 2020 06:32 PM (IST)
गेहूं खरीदते समय बरती जाए सतर्कता
गेहूं खरीदते समय बरती जाए सतर्कता

जागरण संवाददाता, रुद्रपुर : बागेश्वर में गेहूं का वितरण करते समय कूड़ा करकट मिलने का खुलासा होने पर विभाग में हड़कंप मचा है। मामले की जांच शासन स्तर पर अधिकारी नामित होने के बाद शुरू हो जाएगी। आरएफसी कुमाऊं ललित मोहन रेयाल ने बताया कि आवश्यकता इस बात की है कि संबंधित क्रय एजेंसी के अधिकारी समय पर सतर्कता बरतें। गोदाम से गेहूं बाहर आने के बाद रिजेक्शन नहीं आना चाहिए।

करीब 275 कट्टे गेहूं में प्रति दस किलो में तीन किलो कूड़ा करकट मिलने की पुष्टि के बाद खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के अधिकारी सकते में हैं। शिकायत पर कार्रवाई के लिए जहां सचिव को आरएफसी कुमाऊं ललित मोहन रेयाल ने लिखा है। वहीं उन्होंने इस मामले को लेकर संबंधित क्रय एजेंसियों के अधिकारियों को भी कहा है कि वह गेहूं खरीदते समय जांच कर लें। यदि गोदाम से बाहर आने पर गेहूं में रिजेक्शन मिल रहा है तो यह लापरवाही है। इसमें यदि कोई संलिप्त पाया गया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पूरे मामले में शासन स्तर पर सचिव को जांच का निर्णय लेना है। खटीमा में यूसीएफ व सहकारी समितियों की तरफ से करीब एक दर्जन क्रय केंद्रों से जो गेहूं खरीदा गया इसमें से ही गेहूं वितरण के लिए बागेश्वर पहुंचा था, जिसमें 22 मई को शिकायत मिली कि करीब ढाई सौ क्विटल गेहूं में कूड़ा-करकट मिला पाया गया। इसकी शिकायत पर विभाग में कार्रवाई आगे बढ़ गई है।

chat bot
आपका साथी