बेहड़ के कैंप कार्यालय से बैटरी न नकदी चोरी

किच्छा में कांग्रेस प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष तिलक राज बेहड़ के आवास विकास स्थित कैंप कार्यालय पर चोर ने धावा बोलकर नकदी व इन्वर्टर का बैटरा चोरी कर लिया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 20 Sep 2021 07:06 PM (IST) Updated:Mon, 20 Sep 2021 07:06 PM (IST)
बेहड़ के कैंप कार्यालय से बैटरी न नकदी चोरी
बेहड़ के कैंप कार्यालय से बैटरी न नकदी चोरी

जासं, किच्छा : कांग्रेस प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष तिलक राज बेहड़ के आवास विकास स्थित कैंप कार्यालय पर चोर ने धावा बोल नकदी व इन्वर्टर का बैटरा चोरी कर लिया। चोर टुकटुक में चोरी के बाद जाता सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। बेहड़ पिछले कुछ दिनों से गढ़वाल में चल रही परिवर्तन यात्रा के साथ चल रहे थे।

रविवार शाम कांग्रेस कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष तिलक राज बेहड़ के कार्यालय प्रभारी कुलदीप सिंह लक्की व पीए मेहुल शर्मा सात बजे के करीब कार्यालय बंद कर चले गए थे। वहां पर रहने वाले कर्मचारी विनोद की पत्नी का स्वास्थ्य खराब होने के कारण वह अपने घर चला गया था। पीछे से चोर कार्यालय की दीवार फांद कर अंदर घुसे और ताले तोड़ कर उसने पूरा कार्यालय खंगाल दिया। इस दौरान उसने कार्यालय के गल्ले से आठ हजार रुपये की नकदी व इन्वर्टर का बैटरा उठा कर बाहर लाया और उसे टुकटुक में रख कर ले गया। यह पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। सोमवार सुबह जब मेहुल शर्मा कार्यालय पहुंचे तो ताला टूटा मिला। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक चंद्रमोहन सिंह ने मौके पर पहुंच कर घटनाक्रम की जानकारी ली। पुलिस ने क्षेत्र के समस्त सीसीटीवी कैमरे खंगाल दिए। प्रभारी निरीक्षक चंद्रमोहन सिंह ने कहा मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पार्किंग में खड़े वाहन से बैटरी चोरी करते दबोचा

जासं, किच्छा : निर्माणाधीन पार्किंग में खड़े कंटेनर से बैटरी चोरी करते पेट्रोल पंप प्रबंधक ने रंगे हाथ युवक को पकड़ लिया। वह कट्टे में बैटरी डाल कर भागने की फिराक में था। युवक को कोतवाली पुलिस के सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया।

तेज फ्यूल पेट्रोल पंप लालपुर के मैनेजर ईश्वर चन्द्र पुत्र उर्वा दत्त निवासी वनखंडी नाथ कालोनी फुलसुंगी रुद्रपुर ऊधमसिंह नगर ने पुलिस को दी तहरीर में कहा पेट्रोल पंप के पीछे ही उनकी निर्माणाधीन पार्किंग भी है। 19 सितंबर को वह अपने साथी अतुल के साथ पार्किंग में खड़ी गाड़ियों को देखने के लिए गया तो वहां खड़े कंटेनर नंबर यूके 06 सीबी 3394 से एक व्यक्ति बैटरी निकाल कर कट्टे में डाल रहा था। उनको देख कर भागने लगा तो उसको दबोच लिया। उसके पास से बरामद कट्टे में कंटेनर से चोरी की गयी बैैटरी के साथ ही 18-14 नंबर की चाबी व एक धारदार चाकू भी मिला। पूछे जाने पर उसने अपना नाम हरपाल सिंह पुत्र बोड सिंह उम्र 24 वर्ष निवासी शांति कालोनी रुद्रपुर बताया।

chat bot
आपका साथी