बरहैनी क्रिकेट क्लब ने जीता सद्भावना क्रिकेट मैच

बाजपुर में देश के शहीदों को समर्पित सद्भावना क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन वनखंडी में हुआ।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Nov 2021 09:17 PM (IST) Updated:Sun, 28 Nov 2021 09:17 PM (IST)
बरहैनी क्रिकेट क्लब ने जीता सद्भावना क्रिकेट मैच
बरहैनी क्रिकेट क्लब ने जीता सद्भावना क्रिकेट मैच

संवाद सहयोगी, बाजपुर : देश के शहीदों को समर्पित सद्भावना क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन वनखंडी बरहैनी में किया गया। जिसमें मेजबान टीम बरहैनी क्रिकेट क्लब ने वीएचपी इलेवन बाजपुर को पराजित कर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया।

रविवार को हेल्पिग स्माइलर्स सोसाइटी के तत्वावधान में आयोजित इस मैच में बरहैनी क्रिकेट क्लब टीम के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। जिसमें 13वें ओवर में 94 रन बनाकर पूरी टीम आउट हो गई। लक्ष्य का पीछा करने उतरी वीएचपी इलेवन की पूरी टीम 11वें ओवर में महज 33 रन पर ही आउट हो गई। जिसके चलते बरहैनी क्रिकेट क्लब को 61 रनों से विजयी घोषित कर दिया गया। बरहैनी क्रिकेट क्लब खिलाड़ी नीरज रौतेला व वीएचपी के खिलाड़ी सोना पंडित को संयुक्त रूप से मैन ऑफ द मैच चुना गया। नीरज ने सर्वाधिक 33 रन बनाए व एक विकेट भी हासिल किया था, जबकि सोनू पंडित ने सर्वाधिक विकेट हासिल किए थे। मैच में निर्णायक की भूमिका में वीरेंद्र बिष्ट एवं राजेश पाठक रहे। वहीं मुख्य अतिथि भूतपूर्व सैनिक संगठन के अध्यक्ष एनडी जोशी व विहिप जिला मंत्री प्रमोद राजहंस आदि ने विजेता व उपविजेता टीमों को सम्मानित किया। इस मौके पर संस्था अध्यक्ष दिनेश कुमार, सचिव एडवोकेट सूरज सागर, उपाध्यक्ष संदीप आ•ाद, शक्ति कश्यप, सुबिया खान, आंचल राजोरिया, बादल, संजय कश्यप, दीशु, राजेंद्र शर्मा, राजकुमार कुमार चंद्रा, वरुण वशिष्ट, अरुण भारद्वाज, सोनू प्रजापति, अभिषेक कुमार , शिवा राजहंस, विनय राजहंस, विशेष चौहान, डा.दीपक गुप्ता, विवेक मिश्रा, सूरज यादव आदि मौजूद थे। खिलाड़ियों के बीच रोमांचक मुकाबले देखने के लिए दर्शकों की भीड़ रही।

chat bot
आपका साथी