ठग मांग रहे बैंक डिटेल, कोतवाली पहुंचीं कार्यकर्ता

गुरुवार को उत्तरांचल आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ की जिलाध्यक्ष वृंदा के नेतृत्व में कार्यकर्ता कोतवाली पहुंची।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 04 Jun 2020 09:00 PM (IST) Updated:Fri, 05 Jun 2020 06:20 AM (IST)
ठग मांग रहे बैंक डिटेल, कोतवाली पहुंचीं कार्यकर्ता
ठग मांग रहे बैंक डिटेल, कोतवाली पहुंचीं कार्यकर्ता

संवाद सहयोगी, बाजपुर : गुरुवार को उत्तरांचल आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ की जिलाध्यक्ष वृंदा के नेतृत्व में कार्यकर्ता कोतवाली पहुंची। उन्होंने पुलिस अधिकारी को तहरीर देकर बताया कि पिछले करीब एक सप्ताह से तीन अलग-अलग मोबाइल नंबरों से आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के पास फोन आ रहे हैं। इसमें कॉल करने वाले व्यक्ति खुद को तहसील से बोलने की बात कहते हुए बैंक डिटेल मांग रहे है। इतना ही नहीं वह आंगनबाड़ी केंद्र का नाम, भाग संख्या आदि के साथ ही नाम-पता देने को कहते हुए बीएलओ के तहत की गई ड्यूटी का पैसा बैंक खातों में डालने को भी कह रहे है। अब तक वृंदा, गीता, संगीता, रेखा, भागा, नाजमीना, रुकसाना, मंजू गोस्वामी, सीमा, सरोज, दीपा, सरिता वर्मा, आरती, संतोष, कुलवंत कौर, मिथलेश कुमार, मीरा, कुसुम, राखी शोभा, नगीना आदि को फोन कर चुके हैं। इस मौके पर जिलाध्यक्ष वृंदा, नाजमीना, उषा वर्मा, आबदा, मिथलेश आदि मौजूद थी।

chat bot
आपका साथी