बाजपुर के गुरुद्वारा साहिब में मनाया बैसाखी का पर्व

बाजपुर के गुरुद्वारा सिघ सभा के तत्वावधान में खालसा पंथ के सर्जना दिवस पर समागम का आयोजन किया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 13 Apr 2021 04:46 PM (IST) Updated:Tue, 13 Apr 2021 11:45 PM (IST)
बाजपुर के गुरुद्वारा साहिब में मनाया  बैसाखी का पर्व
बाजपुर के गुरुद्वारा साहिब में मनाया बैसाखी का पर्व

संवाद सहयोगी बाजपुर : गुरुद्वारा सिघ सभा के तत्वावधान में खालसा पंथ के सर्जना दिवस पर समागम का आयोजन किया गया। जिसमें पंथ प्रचारकों ने गुरुवाणी का यशगान कर संगत को निहाल किया।

मंगलवार को अखंड पाठ के भोग के उपरांत गुरु रामदास दीवान हाल में सजे दीवान में हजूरी रागी भाई दर्शन सिंह के रागी जत्थे ने कीर्तन करते हुए कहा कि खालसा मेरो रूप है खास, खालसे में ही करूं निवास..। भाई राजेंद्र सिंह ने कथा करते हुए कहा गुरु साहिब ने हमेशा जुल्म से टकरा कर मजलूम की रक्षा की थी। अमृतसर पंजाब से आए भाई बूटा सिंह, बलविदर सिंह जडियाला, रोशन सिंह, रण सिंह, तारा सिंह के ढाडी जत्थे ने अपने प्रसंग में खालसा पंथ की सर्जना का बखान किया। जिसमें आनंदपुर साहिब में बैसाखी के दिन सजे दीवान में पंज प्यारों की सर्जना की पूर्ण भूमिका को कथा व कीर्तन के माध्यम से संगत के समक्ष प्रस्तुत किया। इस दौरान गुरु का अटूट लंगर बरताया गया। कार्यक्रम में हरमंदर सिंह बरार, कुलविदर सिंह किदा, सुखजीत सिंह पूनिया, कुंवरजीत सिंह पूनिया, दिलदार सिंह टोडरपुरी, अवतार सिंह सैनी, राणा महेंद्रजीत सिंह, इंदपाल सिंह उर्फ पिटू राणा, सतनाम सिंह, हरदयाल सिंह, बाज सिंह, डा.रतन सिंह, सरताज सिंह, गुरजीत सिंह, अवतार सिंह, प्रगट सिंह, मंजीत सिंह पूनिया, रघुवीर सिंह सहोता आदि मौजूद थे। 91 प्राणियों ने किया अमृतपान

शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की उपशाखा धर्म प्रचार कमेटी के तत्वावधान में विभिन्न स्थानों से आए पंज प्यारों ने 91 प्राणियों को अमृतपान कराकर गुरु वाला बनाया गया। जिसमें कमेटी के काशीपुर प्रभारी हरजिदर सिंह द्वारा गुरु ग्रंथ साहिब महाराज की ताव्या की गई। जिसमें हापुड़ से पहुंचे ज्ञानी महकार सिंह, मंजीत सिंह, जसवंत सिंह, हरवीर सिंह, जगविदर सिंह आदि द्वारा अमृतपान करवाया गया। सभी श्रद्धालुओं को पंज कंकार शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से निश्शुल्क उपलब्ध करवाए गए।

chat bot
आपका साथी