ऊधमसिंह नगर में 500 वांछित और 23 इनामी बदमाशों की धरपकड़ शुरू

अपराध पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस हेड क्वार्टर (पीएचक्यू) के आदेश के बाद पुलिस ने धरपकड़ अभियान शुरू कर दिया है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 01 Aug 2021 04:57 PM (IST) Updated:Sun, 01 Aug 2021 04:57 PM (IST)
ऊधमसिंह नगर में 500 वांछित और 23 इनामी बदमाशों की धरपकड़ शुरू
ऊधमसिंह नगर में 500 वांछित और 23 इनामी बदमाशों की धरपकड़ शुरू

जागरण संवाददाता, रुद्रपुर : अपराध पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस हेड क्वार्टर (पीएचक्यू) के आदेश के बाद जिले में 23 इनामी बदमाशों और 500 वांछित अपराधियों की तलाश शुरू हो गई है। इसके लिए जिले के प्रत्येक थाने में एक-एक टीम भी बनाई गई है। एक माह तक चलने वाले इस अभियान में हिस्ट्रीशीटर और सक्रिय अपराधियों की भी तस्दीक की जाएगी।

उत्तराखंड में 150 इनामी, 1396 हिस्ट्रीशीटर तथा 561 सक्रिय अपराधी चिह्नित हैं। डीजीपी उत्तराखंड अशोक कुमार ने बीते दिनों पुलिस अधिकारियों को इनामी, वांछित अपराधियों की धरपकड़ के साथ ही हिस्ट्रीशीटर और सक्रिय बदमाशों की तस्दीक करने के लिए एक अगस्त से एक माह तक अभियान चलाने के निर्देश दिए थे। इसके तहत आपराधिक वारदात के मामलों में कुमाऊं मंडल में सबसे आगे ऊधमसिंहनगर में रविवार से यह अभियान शुरू हो गया है। एसपी क्राइम मिथिलेश सिंह ने बताया कि जिले में 23 इनामी बदमाश फरार चल रहे हैं। इनमें से 16 बाहरी राज्य के और सात उत्तराखंड के मूल निवासी हैं। इसके अलावा अलग-अलग आपराधिक वारदात को अंजाम देकर फरार 550 अपराधी वांछित भी हैं। साथ ही 450 हिस्ट्रीशीटर हैं, जिनमें से फिलहाल 170 सक्रिय हैं। इन सभी की धड़पकड़ के लिए रविवार से जिले में अभियान शुरू कर दिया गया है। एसपी क्राइम मिथिलेश कुमार ने बताया कि जसपुर से लेकर खटीमा-झनकइया तक के सभी 17 थानों में इनामी बदमाशों और वांछितों की धरपकड़ के लिए एक-एक पुलिस टीम भी बनाई गई है। यह टीम जिले में 450 हिस्ट्रीशीटर और 170 सक्रिय बदमाशों की तस्दीक भी करेगी।

chat bot
आपका साथी