युवाओं की वैक्सीनेशन के लिए 45 प्लस से 1800 डोज की व्यवस्था

रुद्रपुर में बीते तीन दिन से 18 प्लस के लिए वैक्सीन खत्म हो गई है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 09 Jun 2021 11:59 PM (IST) Updated:Wed, 09 Jun 2021 11:59 PM (IST)
युवाओं की वैक्सीनेशन के लिए 45 प्लस से 1800 डोज की व्यवस्था
युवाओं की वैक्सीनेशन के लिए 45 प्लस से 1800 डोज की व्यवस्था

जागरण संवाददाता, रुद्रपुर : बीते तीन दिन से 18 प्लस के लिए वैक्सीन खत्म हो गई है। इससे वैक्सीनेशन नहीं हो पा रहा है। वहीं तीसरे चरण में 45 साल से ऊपर के लोगों के लिए डोज की उपलब्धता अभी स्टाक में होने से वैक्सीनेशन सुचारू रूप से चल रहा है। 18 साल से 44 साल के लोगों का वैक्सीनेशन अधिक प्रभावित न हो इसके लिए 45 प्लस के स्टाक से 1800 डोज की व्यवस्था की गई है। फिलहाल इस सप्ताह वैक्सीन की डोज देहरादून से विभाग को मिलने की उम्मीद कम है।

रोजाना 18 प्लस के लिए जिले में 10 हजार डोज की आवश्यकता है, लेकिन आपूर्ति कम ही मिल रही है। तीन दिनों से 18 साल से 44 साल के लोगों का वैक्सीनेशन डोज न होने से प्रभावित है। वहीं स्लाट बुक होने के बाद लोग बनाए गए 10 सेंटर्स पर जाकर पूछताछ कर रहे हैं और डोज न होने की जानकारी मिलने पर मायूस होकर लौट गए। बुधवार को एसीएमओ व वैक्सीनेशन प्रभारी डा. हरेंद्र मलिक ने बताया कि किसी तरह वैक्सीनेशन की प्रक्रिया पटरी से न उतरे इसके लिए तीसरे चरण में वैक्सीन के डोज का जो स्टाक है उससे 1800 डोज कोवैक्सीन की चौथे चरण के लिए ले ली गई हैं। ताकि कुछ न कुछ वैक्सीनेशन लोगों का होता रहे। अतिरिक्त डोज मिल जाने के बाद यह डोज उसमें शामिल कर दी जाएगी। एसीएमओ ने बताया कि इस बार मांग के अनुरूप डोज मिलने की आशा है लेकिन अब तक देहरादून से स्थिति साफ नहीं हो सकी है।

chat bot
आपका साथी