एपीएल कार्ड धारक को मिलेगा 20 किलो राशन

रुद्रपुर में कोविड संक्रमण के दौरान मध्यम वर्ग परिवार एवं एपीएल कार्ड धारक को प्रत्येक माह 20 किलो राशन मिलेगा।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 May 2021 07:23 PM (IST) Updated:Mon, 17 May 2021 07:23 PM (IST)
एपीएल कार्ड धारक को मिलेगा 20 किलो राशन
एपीएल कार्ड धारक को मिलेगा 20 किलो राशन

जागरण संवाददाता, रुद्रपुर : कोविड संक्रमण के दौरान मध्यम वर्ग परिवार एवं एपीएल कार्ड धारक को प्रत्येक माह 20 किलो राशन मिलेगा। भाजपा के जिला अध्यक्ष शिव अरोरा ने जिला पूर्ति अधिकारी से मिलकर व्यवस्था से अवगत कराया। साथ ही लोगों की समस्याएं गिनाकर समाधान करने को कहा।

पिछले कुछ दिनों से राशन वितरण में एवं अन्य समस्या को लेकर भाजपा जिला अध्यक्ष शिव अरोरा ने सोमवार को जिला पूर्ति अधिकारी तेज बल सिंह से भेंट की। कहा कि प्रधानमंत्री खाद्य योजना के अंतर्गत सफेद राशन कार्ड धारकों को निश्शुल्क प्रति यूनिट पांच किलो राशन देने की उचित व्यवस्था बने, जिससे कोई लाभ से वंचित न हो सके। एपीएल कार्ड धारकों को कोरोना संकट के मद्देनजर प्रति कार्ड 20 किलो राशन देने की योजना अगले एक सप्ताह में प्रारंभ होगा। जनता अपना राशन अवश्य लें। जिन राशन कार्ड धारकों को उनके आनलाइन कार्ड नहीं होने की समस्या आ रही है, वह अपना कार्ड प्ले स्टोर में मेरा राशन ऐप डाउनलोड कर राशन कार्ड चेक कर सकते हैं। कार्ड आनलाइन होने के बाद भी सस्ता गल्ला दुकानदार राशन नहीं दे रहा या कार्ड आनलाइन न होने की बात कहता है तो विधानसभा के बनाये गए राशन वितरण के संयोजक से शिकायत कर सकता है या पूर्ति विभाग से शिकायत कर सकता हैं। इस मौके पर गुंजन सुखीजा, राजेश जग्गा, महावीर कश्यप, जगदीश विश्वास, कपिल कुमार, मयंक कक्कड़, आलोक शील मौजूद थे।

--------------------- राशन वितरण की शिकायत इन नंबरों पर करें रुद्रपुर : रुद्रपुर दक्षिणी मंडल में महावीर कश्यप 7417399646, उत्तरी मंडल से राजेश जग्गा 9837259750, ग्रामीण मंडल जगदीश विश्वास 9639378000, बाजपुर विधानसभा से विकास गुप्ता 9927047577, काशीपुर विधानसभा से राजेंद्र सैनी 9927499688, जसपुर विधानसभा से हरप्रीत सिंह 9917730001, खटीमा विधानसभा से नवीन कन्याल 8384899589, नानकमत्ता विधानसभा से किशोर जोशी 9759995289, किच्छा विधानसभा से अनिल यादव 9411159909 एवं सितारगंज विधानसभा से अमित सलूजा 7500562022 से संपर्क कर सकेंगे।

---------------- बृजेश पांडेय

chat bot
आपका साथी