लोगों में गुस्सा बरकरार

संवाद सहयोगी, बाजपुर : आतंकी घटना के विरोध में ई-रिक्शा व टेंपो चालकों ने जुलूस निकालक

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Feb 2019 11:58 PM (IST) Updated:Sun, 17 Feb 2019 11:58 PM (IST)
लोगों में गुस्सा बरकरार
लोगों में गुस्सा बरकरार

संवाद सहयोगी, बाजपुर : आतंकी घटना के विरोध में ई-रिक्शा व टेंपो चालकों ने जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया तथा पाकिस्तान का पुतला फूंका।

मोहल्ला सुभाषनगर की महिलाएं काफी संख्या में एकत्रित होकर भगत ¨सह चौक पर पहुंची जहां मोमबत्तियां जलाकर अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अíपत की गई। इस मौके पर महिला संघ कीर प्रदेशाध्यक्ष अनिता शर्मा, जिलाध्यक्ष रेखा मिश्रा, मोनिका गर्ग, अमनदीप कौर, मनप्रीत कौर, रुमाली, बबीता आदि मौजूद थी। इसी प्रकार दर्जनों की संख्या में व्यापारी बेरिया मोड़ पर एकत्रित हुए जहां से हाथों में मोमबत्तियां लेकर कैंडल मार्च निकाला गया तथा भगत ¨सह चौक पर दो मिनट का मौन रखकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। इस मौके पर ओउम शिव कांवड़ दल के महंत राजेंद्र कुमार उर्फ बंटी ठक्कर, व्यापार मंडल युवा ¨वग के पूर्व जिलाध्यक्ष अजय कुमार गर्ग, राजेंद्र मेहता उर्फ भोला, ओमप्रकाश अग्रवाल, अशोक गोयल, सुमित गर्ग उर्फ लक्की, कमल गर्ग, रतिराम सक्सेना, नितिन, विक्की सक्सेना, सुनील कुमार, राजू चंद्रा, हरदीप, राजेश गर्ग, सचिन सागर आदि मौजूद थे।

===============

गुरुद्वारा साहिब में 24 को बनाया जाएगा शहीदों का दसवां संस्कार

बाजपुर : पुलवामा में आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों का दसवां संस्कार गुरुद्वारा ¨सह सभा बाजपुर के तत्वावधान में 24 फरवरी को किया जाएगा। जिसमें उनकी आत्मिक शांति के लिए पाठ के भोग के उपरांत अरदास की जाएगी। गुरुद्वारा ¨सघ सभा के अध्यक्ष दलजीत ¨सह रंधावा ने अवगत कराया कि 18 फरवरी (आज) को जवानों की आत्मिक शांति के लिए सहज पाठ प्रारंभ किया जाएगा जिसका भोग 24 फरवरी को पड़ेगा, तदोपरांत दीवान सजाए जाएंगे और अंतिम अरदास में शामिल संगत द्वारा शहीदों को श्रद्धांजलि दी जाएगी।

chat bot
आपका साथी