आपदा राशि के चेक नहीं मिलने से आक्रोश, हंगामा

बाजपुर में आपदा सहायता राशि के चेक नहीं मिलने से मोहल्ला मझरा-प्रभु के लोग भ्भड़क उठे।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 03 Dec 2021 07:04 PM (IST) Updated:Fri, 03 Dec 2021 07:04 PM (IST)
आपदा राशि के चेक नहीं मिलने से आक्रोश, हंगामा
आपदा राशि के चेक नहीं मिलने से आक्रोश, हंगामा

संवाद सहयोगी, बाजपुर : आपदा सहायता राशि के चेक नहीं मिलने से मोहल्ला मझरा-प्रभु के लोग भड़क उठे। इसको लेकर उन्होंने तहसील कार्यालय और परिसर में जोरदार प्रदर्शन किया। अधिकारियों के न पहुंचने पर उन्होंने हंगामा भी काटा।

शुक्रवार को काफी संख्या में वार्ड नंबर-एक मोहल्ला मझरा-प्रभु के महिला-पुरुष काफी संख्या में एकत्रित होकर तहसील कार्यालय जा धमके। जहां काफी देर इंतजार करने के बावजूद किसी अधिकारी के मौके पर नहीं पहुंचने पर भड़क गए और हंगामा काटना शुरू कर दिया। इतना ही नहीं आक्रोशित महिला-पुरुषों ने तहसील परिसर में प्रदर्शन कर जोरदार नारेबाजी भी की। उनका आरोप था कि तहसील प्रशासन द्वारा आपदा राशि के चेक वितरण में लापरवाही बरती जा रही है जिन घरों में वास्तव में बाढ़ का पानी घुसा उन्हें अभी तक शासन से जारी राहत राशि के चेक उपलब्ध नहीं करवाए गए हैं, जबकि अनेक ऐसे लोगों को चेक वितरित कर दिए गए हैं जो पात्रता की श्रेणी में आते भी नहीं हैं। वहीं पैसा नहीं होने की बात कहकर सरकार को बदनाम करने का प्रयास किया जा रहा है। आक्रोशित लोगों ने उन्हें जल्द चेक उपलब्ध नहीं होने की दशा में उग्र आंदोलन शुरू करने की चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि उपेक्षा किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस मौके पर भाजपा नेता विमल शर्मा, रामदीन, नरेश कुमार, लक्ष्मी, मीना, कमलेश राजवती, राजेश्वरी, मीनू, उषा, शांति, राकेश, नसीम, नैकलेस, रज्जो, रघुनाथ, सुरेश, चंद्रपाल, सुंदर, भूप सिंह, राजेंद्र, मंगू लाल, अजय, चमन, मुकेश कुमार, मनोहर, मुनेश सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी