वैक्सीनेशन में लापरवाही बरतने पर होगी कार्रवाई

रुद्रपुर में जिलाधिकारी रंजना राजगुरु ने वर्चुअल के माध्यम से जिले के सभी खंड विकास अधिकारी व चिकित्सा अधीक्षकों के साथ कोरोना वैक्सीनेशन के कार्यो की समीक्षा की।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Sep 2021 06:25 PM (IST) Updated:Wed, 08 Sep 2021 06:25 PM (IST)
वैक्सीनेशन में लापरवाही बरतने पर होगी कार्रवाई
वैक्सीनेशन में लापरवाही बरतने पर होगी कार्रवाई

जागरण संवाददाता, रुद्रपुर : जिलाधिकारी रंजना राजगुरु ने वर्चुअल के माध्यम से जिले के सभी खंड विकास अधिकारी व चिकित्सा अधीक्षकों के साथ कोरोना वैक्सीनेशन के कार्यो की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि जिन स्थानों पर वैक्सीनेशन शत प्रतिशत नहीं हुआ है, उसकी सूची तैयार कर छुटे लोगों को विशेष अभियान चलाकर वैक्सीन लगाना सुनिश्चित करें। वैक्सीनेशन में लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों को बख्शा नहीं जाएगा।

डीएम रंजना ने बुधवार को कलक्ट्रेट सभागार में वर्चुअल के माध्यम से कहा कि सीएमओ डा. डीएस पंचपाल व वैक्सीनेशन नोडल अधिकारी डा. हरेंद्र मलिक से समन्वय बनाकर प्लानिग के तहत वैक्सीन लगाना सुनिश्चित करें। लक्ष्य पूरा करने के लिए रोजाना कम से कम प्रत्येक विकास खंड में आठ हजार से अधिक लोगों को वैक्सीन लगनी चाहिए। सीएमओ व एसीएमओ धरातल स्तर पर मॉनिटरिग कर रोजाना रिपोर्ट उपलब्ध कराएं। जिला पंचायतराज अधिकारी को कम वैक्सीनेशन वाले क्षेत्र के ग्राम प्रधानों से छुटे लोगों की लिस्ट लेकर तुरंत उपलब्ध कराने को कहा। सीएमओ आंगनबाड़ी, आशाओं को वैक्सीनेशन से छुटे हुए लोगों की लिस्ट उपलब्ध कराएं। इस मौके पर सीडीओ आशीष भटगाई, एडीएम जय भारत सिंह, एएसपी मिथलेश सिंह, डीडीओ डा. महेश कुमार, डा. अविनाश खन्ना, उप जिलाधिकारी खटीमा निर्मला बिष्ट, कौस्तुभ मिश्रा मौजूद थे।

.......

वैक्सीन लगाने को मोबाइल वैन रवाना

रुद्रपुर : अपर जिलाधिकारी जय भारत सिंह ने कलक्ट्रेट परिसर से दो कोविड-19 वैक्सीनेशन मोबाइल वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। डिस्एबल्ड सपोर्टिंग सोसाइटी की एक मोबाइल वैन है। वैन दिनेशपुर क्षेत्र व फूलसुंगा क्षेत्र के छुटे हुए दिव्यागों आदि लोगों को घर-घर जाकर वैक्सीन लगाई जाएगी। वैन में वैक्सीनेटर लक्ष्मी राणा, विनिता कांडपाल, डाटा आपरेटर अंकुर राणा, शिवाकांत यादव थे, जो वैक्सीन लगाने का काम करेंगे। इस मौके पर एसीएमओ डा. हरेंद्र मलिक, एएनएम दीपा जोशी, भारत भूषण चुघ, बब्लू सागर मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी