बसंत सोसाइटी बिल्डर पर होगी कार्रवाई

रेरा ने सुनवाई के बाद किच्छा के बसंत गार्डेन वेलफेयर सोसाइटी के खिलाफ कार्रवाई होगी।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Feb 2019 05:04 AM (IST) Updated:Wed, 20 Feb 2019 05:04 AM (IST)
बसंत सोसाइटी बिल्डर पर होगी कार्रवाई
बसंत सोसाइटी बिल्डर पर होगी कार्रवाई

जागरण संवाददाता, रुद्रपुर : रेरा ने सुनवाई के बाद किच्छा के बसंत गार्डेन वेलफेयर सोसाइटी पर कार्रवाई करने का फैसला किया है। हाउ¨सग सोसाइटी के निवासियों ने बिल्डर पर आबादी की जमीन कब्जा करके मकान बनाने का आरोप लगाया था।

उत्तराखंड भूसंपदा नियामक प्राधिकरण, रेरा की सुनवाई कलक्ट्रेट सभागार में हुई। राज्य रेरा एक्ट जागरूकता कार्यक्रम में विल्डर, कॉन्ट्रैक्टर, एजेंट व आर्किटेक्ट शामिल हुए। भू संपदा नियामक प्राधिकरण अध्यक्ष विष्णु कुमार ने सभा को संबोधित किया। अध्यक्ष ने कहा कि जॉली प्राइवेट बिल्डर द्वारा विकसित आवासीय कॉलोनी बसंत गार्डन वेलफेयर सोसाइटी पर सरकारी जमीन पर कब्जा करने सहित विविध आरोप हैं। बसंत गार्डन, ग्राम किशनपुर, तहसील किच्छा में अनियमितता पाई गई है। इसके बाद इसमें कार्रवाई की जानी है। शिकायतकर्ता भजन ¨सह का कहना है कि हाउ¨सग सोसाइटी को गूल, नाला, चकरोड, आबादी आदि क्षेत्र को कब्जा करके बनाया गया है। प्राधिकरण अध्यक्ष ने बताया कि फ्लैट बिक्री में धोखाधड़ी जैसे मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। इस कारण जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया है। उन्होंने बताया कि खरीददार को पूरी जानकारी लेने के साथ ही नियम व शर्तों पर गौर करना चाहिए। उन्होंने कहा कि यदि बिल्डर व खरीदार के बीच कोई समस्या आती है तो रेरा के तहत उसकी सुनवाई की जाएगी। हालांकि सामान्य खरीददार कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सके। जबकि जागरूकता की ज्यादा जरूरत उनको ही थी। इस मौके पर उपाध्यक्ष देवकृष्ण तिवारी, सचिव जेबी ¨सह, अधीक्षण अभियंता बीएस नेगी, मुख्य सहायक सतपाल ¨सह आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी